Donald Trump News: रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगभग तीन साल से भी ज्यादा समय से चल रही है। अमेरिका एक बार फिर से यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल भेजने जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कड़ी नाराजगी जाहिर भी की है।
वाशिंगटन के बाहर ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘हम उन्हें पैट्रियट्स भेजेंगे, जिनकी उन्हें सख्त जरूरत है, क्योंकि पुतिन ने वाकई बहुत से लोगों को चौंका दिया है। वो अच्छी बातें करते हैं और फिर शाम को सब पर बम गिरा देते है। लेकिन इसमें थोड़ी सी समस्या है। मुझे ये पसंद नहीं है।’ हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह यूक्रेन को कितनी पैट्रियट मिसाइल भेजने जा रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि हम उन्हें कई तरीके के हथियार भेजने जा रहे हैं। वे इसके लिए हमें 100पर्सेंट भुगतान करेंगे और हम भी यही चाहते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन और मेक्सिको पर गिराया ‘टैरिफ बम’
नाटो के महासचिव से मिलेंगे ट्रंप
जनवरी में व्हाइट हाउस लौटने से पहले अमेरिकी चुनाव कैंपेन के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन में युद्ध खत्म करने का वादा किया था। लेकिन पुतिन को युद्ध खत्म करने या युद्ध विराम के लिए राजी करने के उनके प्रयास अब तक विफल ही साबित हुए हैं। ट्रंप सोमवार को यूक्रेन और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए नाटो महासचिव मार्क रूट से मिलने वाले हैं । पिछले हफ्ते अमेरिकी नेता ने एनबीसी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में संकेत दिया था कि वह सोमवार को रूस पर एक बड़ा बयान देंगे। हालांकि, उन्होंने इस बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी।
रूस ने यूक्रेन के सुमी को बनाया निशाना
इसी बीच रविवार को रूसी ड्रोन हमले ने यूक्रेन के उत्तरी क्षेत्र में मौजूद सुमी शहर को टारगेट बनाया। यह हमला एक बेहद ही बड़ी सैन्य कार्रवाई का हिस्सा था। इसमें कम से कम चार क्षेत्रों को टारगेट बनाया गया। स्थानीय गवर्नर ओलेह ग्रिहोरोव ने इस हमले की पुष्टि की है। रूसी हमले में सुमी की बिजली आपूर्ति पर बहुत असर पड़ा है। यह हमला यूक्रेन के उन इलाकों में बढ़ती रूसी आक्रामकता को दिखाता है, जहां नागरिक ढांचे को बार-बार टारगेट किया जा रहा है। डोनॉल्ड ट्रंप ने सिर्फ डिजिटल करेंसी से कमा लिए करोड़ों डॉलर