पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटों का कहना है कि उनके पिता को मौत की कोठरी में रखा गया है। उन्होंने कहा है कि वे जनवरी 2026 में पाकिस्तान आने की योजना बना रहे हैं। इमरान खान अगस्त, 2023 से अदियाला जेल में बंद हैं और उनकी पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थक लगातार अपने नेता को रिहा किए जाने की मांग कर रहे हैं।

कुछ दिनों पहले ही इमरान खान से मिलने की इजाजत न देने को लेकर काफी बवाल हुआ था। काफी हंगामे के बाद इमरान की बहन अपने भाई से मिल पाई थीं।

स्काई न्यूज़ को दिए गए इंटरव्यू में इमरान खान के बेटों कासिम और सुलेमान खान ने कहा है कि वे अपने पिता को लेकर बेहद चिंतित हैं।

‘असीम मुनीर मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति’

लंदन में रहते हैं दोनों बेटे

कासिम और सुलेमान खान लंदन में रहते हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने उनसे कहा था कि वे अपने पिता से मिल सकते हैं। कासिम ने कहा, ‘हम पाकिस्तान आने की योजना बना रहे हैं, हमने वीजा के लिए आवेदन कर दिया है और हमें उम्मीद है कि हमें वीजा मिल जाएगा।’

इमरान खान के परिवार और उनकी पार्टी पीटीआई के नेताओं ने इमरान की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है। कासिम ने कहा कि उनके पिता इमरान खान पाकिस्तान को भ्रष्टाचार से मुक्त करने को अपने जीवन का मकसद मानते हैं।

जेल के हालात चिंताजनक

कासिम ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि इमरान खान जेल में अपनी हालत के बारे में नहीं बताते थे। उन्होंने कहा कि जिस जेल में उनके पिता को रखा गया है, उसके हालात बेहद खराब हैं और उन्हें मौत की कोठरी में रखा गया है। उन्होंने इस बात का दावा किया कि उस जेल में बहुत कम रोशनी आती है, कभी-कभी बिजली कट जाती है, गंदा पानी आता है और हालात ऐसे हैं जो किसी भी कैदी के लिए अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक नहीं हैं।

इमरान खान 2018 से 2022 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे और उन्होंने पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप भी जिताया था। संयुक्त राष्ट्र के एक विशेष रैपोर्टियर ने भी चेतावनी दी है कि इमरान खान को ऐसे हालात में रखा जा रहा है जो अमानवीय हैं।

इमरान के समर्थकों के सामने झुके आसिम मुनीर, मुलाकात के बाद बहन बोलीं- भाई को कर रहे मेंटल टॉर्चर