ब्रिटेन के सिनसिनाटी चिड़ि‍याघर में बाड़े में गिरे चार साल के बच्‍चे को के बचाने लिए गोरिल्‍ला को गोली मारने की घटना का विरोध शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने चिड़ि‍याघर प्रशासन के फैसले पर सवाल उठाए हैं, लेकिन उनका कहना है कि गोरिल्‍ला पर जानलेवा हमला करना जरूरी हो गया था। मारे गए गोरिल्‍ला का नाम हराम्‍बे था। सोशल मीडिया पर उसके समर्थन में बड़ी संख्‍या में लोग सामने आ रहे हैं।

Read more: चिड़ि‍याघर के बाड़े में गिरा चार साल का बच्‍चा, 10 मिनट तक पानी में घसीटता रहा गोरिल्‍ला

2000 से भी ज्‍यादा लोगों ने Change.org पर अपील साइन कर गोरिल्‍ला को मारने के लिए सिनसिनाटी पुलिस विभाग और चिड़ि‍याघर की आलोचना की है। लोगों का कहना है कि बच्‍चे के माता-पिता को सही से देख-रेख करने की जिम्‍मेदारी लेनी चाहिए थी। सिनसिनाटी पुलिस ने रविवार को कहा कि बच्‍चे के पेरेंटस पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है।

फेसबुक पर “Justice for Harambe” नाम से बने पेज पर सोमवार दोपहर तक 4,800 से ज्‍यादा लाइक्‍स आ चुके हैं। Twitter पर भी #JusticeForHarambe हैशटैग के साथ सैकड़ों पोस्‍ट की जा चुकी हैं।