प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जोहान्सबर्ग में G20 शिखर सम्मेलन के बीच ही जापानी समकक्ष साने ताकाइची से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने इनोवेशन, डिफेंस और टेलेंट मोबिलिटी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने व्यापार संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने X पर इस संबंध में जानकारी दी है।
मोदी ने कहा, ‘‘हम दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए भी उत्सुक हैं। एक बेहतर धरती के लिए भारत-जापान के बीच मजबूत साझेदारी महत्वपूर्ण है।’’
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के महत्व को दोहराया। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए भारत-जापान साझेदारी को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता पर भी बात की।
अमेरिका की शांति योजना पर चर्चा के लिए जिनेवा में अहम बैठक
मोदी और ताकाइची ने 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति को स्वीकार किया और रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, एसएमई, एआई, अहम खनिजों, सेमीकंडक्टर, बुनियादी ढांचे के विकास, प्रौद्योगिकी एवं इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में बनी सहमति को जल्द लागू करने की बात कही।
जापान ने किया एआई शिखर सम्मेलन का समर्थन
बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने रणनीतिक क्षेत्रों में भारत और जापान के बीच सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा की और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार रखे। ताकाइची ने फरवरी 2026 में भारत द्वारा आयोजित किये जाने वाले एआई शिखर सम्मेलन का समर्थन किया।
अगस्त में जापान गए थे पीएम मोदी
अक्टूबर में जापान का नेतृत्व संभालने के बाद ताकाइची और प्रधानमंत्री मोदी के बीच यह पहली मुलाकात थी। प्रधानमंत्री मोदी इस साल अगस्त में जापान गए थे। उनकी यात्रा के दौरान, भारत और जापान ने 13 प्रमुख समझौतों और घोषणाओं को अंतिम रूप दिया था और कई बड़ी पहल शुरू करने का ऐलान किया था।
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो गिरफ्तार, तख्तापलट के मामले में सुनाई गई थी सजा
