Robert F Kennedy Jr Health Secretary: अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव डोनाल्ड ट्रंप जीत चुके हैं। जनवरी के महीने में वह व्हाहट हाउस में पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वह अपनी नई टीम के गठन में जुट हुए हैं। पहले उन्होंने अपनी कैबिनेट में दो हिंदू चेहरों को जगह दी थी और अब उन्होंने एंटी-वैक्सीन एक्टिविस्ट रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग का जिम्मा सौंपा है। डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को खुद इस बात की जानकारी दी है।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा, ‘किसी भी सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपने नागरिकों की सेहत और सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है। इस मामले में स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग की बहुत बड़ी भूमिका रहेगी। यह विभाग यह सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगा कि सभी अमेरिकी नागरिकों को खतरनाक केमिकल, प्रदूषण फैलाने वाले तत्व, कीटनाशक, दवाओं और खाने में मिलाए जाने वाले उन पदार्थों से सुरक्षा मिले, जिनकी वजह से आज हमारे देश में स्वास्थ्य को लेकर एक बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है।’

आज की ताजा खबर

रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर कौन हैं?

अब रॉबर्ट एफ कैनेडी की बात करें तो वह दुनिया के सबसे प्रबल एंटी वैक्सीन एक्टिविस्ट हैं। उनका ताल्लुक विश्व के सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवार से है। वह पूर्व राष्ट्रपित जान एफ कैनेडी के भतीजे हैं और अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट एफ कैनेडी के बेटे हैं। उन्होंने पिछले साल डेमोक्रेटिक नॉमिनेशन के लिए जो बाइडेन को चुनौती दी थी और बाद में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़े भी हुए थे। हालांकि, बाद में कैनेडी ने रिपब्लिक पार्टी के साथ समझौता कर लिया और डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने का ऐलान किया। इसके बाद इसका ईनाम उन्हें अब मिल चुका है।

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन विरोधी माइक वॉल्ट्ज को बनाया NSA

कैनेडी ने कहा है कि उनका टारगेट स्वास्थ्य विभाग में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि फूड और ड्रग प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में सुधार में तेजी लाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका में फूड और ड्रग्स कंपनियों की तरफ से दवाओं के बारे में सही जानकारी नहीं दी जा रही है। इसकी वजह से खतरनाक बीमारियां बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि अमेरिका में चुनावों में जीत के बाद 6 नवंबर को अपनी जीत के बाद भाषण में कैनेडी के बारे में कहा था कि वह अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाने में मदद करने जा रहे हैं। वह कुछ चीजें करना चाहते हैं और हम उन्हें ऐसा करने की छूट देंगे।