अमेरिका के इंडियाना की प्राइमरी के संदर्भ में आए ताजा सर्वेक्षण में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने 15 अंकों की बढ़त बनाई है, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी टेड क्रूज यहां भी उनको रोकने में नाकाम साबित होते दिख रहे हैं। दूसरी तरफ, डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन और बर्नी सैंडर्स के बीच मुकाबला तकरीबन बराबरी पर छूटने के आसार बन रहे हैं।
मंगलवार (3 मई) होने वाली इस प्राइमरी में जीत के साथ ही ट्रंप के पक्ष में 57 डेलीगेट आ जाएंगे और उनकी स्थिति बेहद मजबूत हो जाएगी। ऐसे में क्रूज के लिए उनके नजदीक पहुंच पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। एनबीसी-वाल स्ट्रीट जर्नल के ताजा सर्वेक्षण से पता चलता है कि ट्रंप को 49 फीसदी मतदाताओं का समर्थन हासिल है, जबकि क्रूज के पक्ष में सिर्फ 34 फीसदी लोग नजर आ रहे हैं।
हिलेरी को 50 फीसदी लोग अपना समर्थन देते नजर आ रहे हैं और इस तरह से वह सैंडर्स पर चार फीसदी की बढ़त बनाती नजर आ रही हैं, हालांकि यह अंतर बहुत कम है।