Northern Philippines Earthquake News In Hindi: बुधवार को फिलीपीन द्वीप लुजोन में 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आने से लोग दहशत में आ गए। राजधानी मनीला सहित कई क्षेत्रों में इसके तेज झटके महसूस किए गए। यह 10 किमी की उथली गहराई पर आया था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने कहा कि भूकंप से फिलहाल नुकसान या घायल होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। इसका केंद्र अबरा प्रांत के डोलोरेस शहर से लगभग 11 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में था।

उत्तरी इलोकोस सुर प्रांत के एक कांग्रेसी एरिक सिंगसन ने डीजेडएमएम रेडियो स्टेशन को बताया कि “भूकंप आने से जोरदार झटके महसूस किए गए। ऐसा लगा कि मेरा घर गिर जाएगा। भूकंप 30 सेकेंड से अधिक समय तक महसूस किया गया।” हालांकि भूकंप की तीव्रता काफी अधिक थी, लेकिन राहत की बात है कि जान माल खतरे की सूचना नहीं है।

मेट्रो रेल सिस्टम को रोका गया

उन्होंने कहा, “अब, हम लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं…। अभी झटके आ रहे हैं इसलिए हम अपने घर से बाहर हैं।” परिवहन मंत्रालय ने कहा कि मनीला में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए और शहर के मेट्रो रेल सिस्टम को भूकंप के बाद के घंटों में रोक दिया गया था। मीडिया ने बताया कि राजधानी में सीनेट की इमारत को भी खाली करा लिया गया है।

भूकंप से अबरा में नुकसान की आशंका

राज्य भूकंप विज्ञान एजेंसी के निदेशक रेनाटो सॉलिडम ने डीजेडएमएम रेडियो स्टेशन को बताया कि भूकंप से अबरा में नुकसान हो सकता है, जहां डोलोरेस स्थित है, लेकिन मनीला में नुकसान नहीं देखा गया। कहा, “राजधानी क्षेत्र में यह विनाशकारी नहीं था। मुझे लगता है कि इसका ईमारतों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, लेकिन एमआरटी जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं का निरीक्षण करना अच्छा है।”

इससे पहले जून में अफगानिस्तान में आए 6.1 तीव्रता के भूकंप से एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। भूकंप से सैकड़ों मकान तबाह हो गए थे और 800 से अधिक लोग घायल हुए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप ने घनी आबादी वाले अफगानिस्तान के कई इलाकों और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों को हिलाकर रख दिया था। भूकंप दक्षिण पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त शहर से लगभग 44 किमी दूर आया था। इसका केंद्र धरती में 51 किमी की गहराई पर था। भूकंप के आने के बाद हर तरफ मौत दिखने लगी थी।