पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में वहां के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर जबरदस्त हलचल है। इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और उनके बारे में आ रही तमाम खबरों से उनकी पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थक हैरान और परेशान हैं।

इस बीच, जब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी अदियाला जेल के बाहर पहुंचे तो वहां पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की।

पुलिस ने उनके बाल खींचे और उन्हें जमीन पर गिरा दिया। अफरीदी के साथ पुलिस ने मारपीट भी की है। इसका वीडियो न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि भारत और दीगर मुल्कों में भी वायरल हुआ है।

कहां हैं इमरान खान? रावलपिंडी जेल के बाहर धरना दे रहीं बहनें

सोहेल अफरीदी पिछले महीने ही खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री बने थे। पाकिस्तान में यही एक प्रांत है, जहां पीटीआई की सरकार है। इमरान खान न सिर्फ देश के पूर्व प्रधानमंत्री हैं बल्कि वह पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं। खान अगस्त 2023 से अदियाला जेल में बंद हैं।

धरने पर बैठे थे अफरीदी

सोहेल अफरीदी गुरुवार को इमरान खान से मिलने पहुंचे थे तो उन्हें जेल के बाहर ही रोक दिया गया था। इसके बाद वह पीटीआई के कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए थे। अफरीदी 16 घंटे तक धरने पर बैठे रहे और शुक्रवार सुबह उन्होंने धरना खत्म किया।

‘पाकिस्तान को कमजोर कर रहे आसिम मुनीर…’, इमरान खान का आर्मी चीफ पर हमला

सोहेल अफरीदी ने कहा कि उन्हें इमरान खान की सेहत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इमरान खान की मौत की खबरों के बीच पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने गुरुवार को संसद में बताया था कि इमरान खान ठीक है और उन्हें जेल में बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं।

इमरान खान के समर्थकों का आरोप है कि पुलिस उनके परिजनों या समर्थकों को उनके नेता से नहीं मिलने दे रही है और इस तरह की खबरें जोरों पर हैं कि इमरान खान की हत्या कर दी गई है। पीटीआई समर्थकों का कहना है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र की हत्या कर दी गई है।

पाकिस्तान अर्धसैनिक बल के हेडक्वार्टर पर बंदूकधारियों का हमला, 3 की मौत