प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे का गुरुवार (22 जून, 2023) को दूसरा दिन है। 20 जून की रात को यहां पहुंचे थे और न्यूयॉर्क में रुकने बाद वह कल वॉशिंगटन डीसी गए। इस दौरान, जब वह वॉशिंगटन पहुंचे तो तेज बारिश होने लगी, लेकिन वह रुके नहीं और तय समय के अनुसार कार्यक्रम के लिए आगे बढ़े।
तेज बारिश में राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े रहे पीएम मोदी
मूसलाधार बारिश के बीच उन्होंने ज्वाइंट बेस एन्ड्रूयज एयरपोर्ट पर लैंड किया। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया और दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए गए। इस दौरान, लगातार बारिश होती रही, लेकिन प्रधानमंत्री राष्ट्रगान के सम्मान में सावधान मुद्रा में खड़े रहे।
अब इस पूरे वाकिए को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीयों की गर्मजोशी और इंद्रदेवता की कृपा से यह दौरा और भी ज्यादा विशेष हो गया है। इस मौके पर भारतीय बच्चों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
ये पीएम मोदी का छठा यूएस दौरा
प्रधानमंत्री का यह छठा अमेरिकी दौरा है, लेकिन इस दौरे को इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि यह उनका पहला राजकीय दौरा है, जिसके लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने उन्हें आमंत्रित किया था। वह दूसरे प्रधानमंत्री हैं जो स्टेट विजिट पर गए हैं। उनसे पहले साल 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजकीय दौरे पर अमेरिका गए थे।
20 जून की रात को पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे थे और न्यूयॉर्क में रुके। यहां उन्होंने इंटरनेशनल योग दिवस पर यूएन हेडक्वार्टर में विशेष कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस दौरान, वह एलन मस्क, सीईओ और कई नामचीन हस्तियों से भी मिले। इसके बाद वह कल वॉशिंगटन डीसी पहुंचे और जो बाइडन एवं जिल बाइडन के साथ डिनर किया। इस दौरान, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को खास उपहार भी भेंट किए।
प्रधानमंत्री अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं, 24 जून को वह मिस्त्र के लिए रवाना हो जाएंगे। यह उनका पहला मिस्त्र का दौरा होगा। मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्तेह अल-सिसी के निमंत्रण पर वह वहां जा रहे हैं। वह यहां दो दिन के लिए रहेंगे।