PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस पहुंच चुके हैं, इसे काफी अहम माना जा रहा है। मॉरीशस पीएम के निमंत्रण पर ही प्रधानमंत्री मोदी गए हैं, दोनों देशों के रिश्ते मजबूत करना मकसद है। पीएम मोदी बुधवार को राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भी होने वाले हैं, भारतीय नौसेना की एक टुकड़ी और जहाज भी वहां पहुंच रहा है। मॉरीशस के सभी 34 मंत्री पीएम मोदी का स्वागत किया है, यानी कि एयरपोर्ट पर सरकार द्वारा पीएम का सतकार किया गया।

हिंद महासागर और चीन का प्रभाव

अपने दौरे को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मैं दो दिन के मॉरीशस दौरे जा रहा हूं, वहां मैं 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में हिस्सा लूंगा। मैं वहां अपने दोस्त और पीएम डॉक्टर Navinchandra Ramgoolam से मिलने वाला हूं। मैं भारतीय समुदाय से भी वहां बात करने वाला हूं। अब जानकारी के लिए बता दें कि हिंद महासागर की राजनीति के लिहाज से पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम बन जाता है, चीन के प्रभाव को कम करना मकसद है।

मॉरीशस को कहा जाता मिनी इंडिया

अब समझने वाली बात यह है कि मॉरीशस को मिनी इंडिया भी कहा जाता है क्योंकि यहां की संस्कृति, परंपरा भारत से काफी मेल खाती है, इसके ऊपर मॉरीशस ही सबसे बड़ा व्यापारिक और विकास सहयोगी भी चल रहा है। इसके ऊपर मॉरीशस को ताकतवर बनाना भी भारत की रणनीति का एक हिस्सा है, इसी वजह से फिर नौसेना के विकास के लिए कई करार किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि बुनियादी ढांचे, समुद्री सुरक्षा को लेकर भी समझौते होने वाले हैं।

वैसे इस दौरे पर पीएम मोदी और मॉरीशस प्रधानमंत्री सिविल सर्विस कॉलेज का उद्घाटन भी करने वाले हैं, भारतीय पैसों की मदद से बना एक हेल्थ सेंटर भी खुलेगा। अभी तक भारत ने मॉरीशस को 1.1 बिलियन डॉलर की मदद दी है, माना जा रहा है, अब इस सहायता को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा।