प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जापान की यात्रा समाप्त करने के बाद शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन रवाना हो गए हैं। यह शिखर सम्मेलन भारत के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि यह अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के लागू होने के बाद हो रहा है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जापान के मियागी प्रांत के सेंडाई में एक सेमीकंडक्टर प्लांट का दौरा करने गए। मोदी के साथ जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा भी थे। दोनों प्रधानमंत्रियों ने बुलेट ट्रेन से टोक्यो से सेंडाई तक की यात्रा की।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के बीच शिखर वार्ता हुई थी। दोनों देशों ने आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM), अल कायदा और आईएसआईएस के खिलाफ ठोस और सामूहिक कार्रवाई की अपील की। दोनों प्रधानमंत्रियों ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
दोनों नेताओं ने यह भी दोहराया कि आतंकियों के सुरक्षित ठिकानों को नष्ट करना, आतंकी फंडिंग चैनलों को खत्म करना, और आतंकवाद व अंतरराष्ट्रीय अपराध के बीच मौजूद नेटवर्क को तोड़ना बेहद ज़रूरी है।
यूक्रेन और मध्य-पूर्व पर भी चर्चा
संयुक्त बयान में दोनों देशों ने अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुरूप यूक्रेन में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के समर्थन की बात कही। उन्होंने कहा कि इस दिशा में विभिन्न देशों की ओर से चल रहे कूटनीतिक प्रयासों का स्वागत है। मध्य-पूर्व को लेकर भी दोनों नेताओं ने शांति और स्थिरता की अहमियत पर बल दिया।
गाजा को लेकर चिंता
गाजा की बिगड़ती मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मोदी और इशिबा ने जोर दिया कि सभी बंधकों की रिहाई और तत्काल स्थायी युद्धविराम बेहद जरूरी है। साथ ही, गाजा की मानवीय स्थिति को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता बताई।
पीएम नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा क्यों अहम?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग सात वर्षों जापान की यात्रा पर पहुंचे है। उनकी यह यात्रा पूरी तरह से द्विपक्षीय एजेंडे पर बेस्ड है। पिछले मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा था कि इससे सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे और हिंद-प्रशांत क्षेत्र तथा उसके बाहर शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि होगी।
PM Modi in Japan LIVE: पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं लोग
चीन के तियानजिन में भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य गजेंद्र शर्मा ने कहा, "हम उनसे (पीएम मोदी) मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हम उनका सम्मान करते हैं, खासकर 2047 के लिए उनके विजन और सभी नागरिकों के लिए उनके काम के लिए। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं।"
PM Modi in Japan LIVE: जापान के सेंडाई में प्रधानमंत्री का स्थानीय लोगों ने 'मोदी सैन वेलकम' के नारों से किया स्वागत
जापान के सेंडाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्थानीय लोगों ने 'मोदी सैन वेलकम' के नारों के साथ स्वागत किया।
PM Modi in Japan LIVE: जापान के पीएम शिगेरु इशिबा ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेंदाई..."
जापान के पीएम शिगेरु इशिबा ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेंदाई..."
PM Modi in Japan LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में 16 प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की- विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में 16 प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने राज्यों और प्रान्तों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला और इस संबंध में साझा प्रगति के लिए 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू की गई राज्य-प्रान्त साझेदारी पहल के तहत कार्रवाई करने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजदूगी में भारत और जापान के बीच चांद की स्टडी को लेकर बड़ा समझौता हुआ है, जिसके तहत जापान के रॉकेट से भारत का चंद्रयान-5 का मिशन लॉन्च किया जाएगा और भारत-जापान मिलकर चांद के दक्षिणी ध्रुव की स्टडी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में कहा कि चीन के साथ मजबूत संबंध क्षेत्रीय शांति समृद्धि और वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने की बात कही। मोदी ने भारत और चीन के बीच स्थिर संबंधों के महत्व पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड ट्रेन भारत और जापान के बीच एक प्रमुख परियोजना है और हमारा कुछ वर्षों में यात्री सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य है। मोदी ने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद उच्च-गति रेल (बुलेट ट्रेन) परियोजना जारी है। हमारा लक्ष्य देश में उच्च-गति रेल का 7,000 किलोमीटर लंबा नेटवर्क बनाना है। जापान के अखबार ‘योमिउरी शिंबुन’ को दिए गए साक्षात्कार में मोदी ने कहा कि इसका अधिकतर हिस्सा ‘मेक इन इंडिया’ के माध्यम से होगा, ताकि यह कार्यक्रम टिकाऊ एवं व्यवहारिक हो।
मुंबई-अहमदाबाद उच्च-गति रेल प्रमुख परियोजना, कुछ वर्ष में यात्री सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य- पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई-अहमदाबाद उच्च-गति रेल भारत और जापान के बीच एक प्रमुख परियोजना है और हमारा कुछ वर्षों में यात्री सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य है। पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद उच्च-गति रेल (बुलेट ट्रेन) परियोजना जारी है। हमारा लक्ष्य देश में उच्च-गति रेल का 7,000 किलोमीटर लंबा नेटवर्क बनाना है।
जापान के पीएम से बातचीत के बाद क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? जानिए बड़ी बातें
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा -
भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए हमें एक-दूसरे की ताकत का लाभ उठाने की जरूरत है
वैश्विक शांति एवं स्थिरता के लिए भारत और जापान के बीच सहयोग महत्वपूर्ण है
आज हमने भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी में एक नये तथा स्वर्णिम अध्याय की मजबूत नींव रखी है
हमने अगले दशक के लिए सहयोग की रूपरेखा तैयार कर ली है
मजबूत लोकतंत्र बेहतर विश्व के निर्माण में स्वाभाविक साझेदार होते हैं
हमने अगले 10 साल में जापान से भारत में 10,000 अरब येन निवेश का लक्ष्य रखा है।
टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आज हमारी चर्चाएं उपयोगी और उद्देश्यपूर्ण रहीं। हम इस बात पर सहमत हैं कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं और जीवंत लोकतंत्रों के रूप में, हमारी साझेदारी न केवल दोनों देशों के लिए, बल्कि वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।
पीएम ने कहा- मजबूत लोकतंत्र एक बेहतर दुनिया के निर्माण में स्वाभाविक साझेदार होते हैं। आज हमने अपनी विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी में एक नए और सुनहरे अध्याय की नींव रखी है। हमने अगले दशक के लिए एक रोडमैप तैयार किया है। हमारे विजन के केंद्र में निवेश, नवाचार, आर्थिक सुरक्षा, पर्यावरण, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, गतिशीलता और लोगों के बीच आपसी आदान-प्रदान है।
PM Narendra Modi Japan Visit LIVE: शिखर वार्ता के बाद क्या बोले जापान के पीएम?
PM Narendra Modi Japan Visit LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने जापान के पीएम संंग बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जापान के अपने समकक्ष शिगेरू इशिबा के साथ शिखर वार्ता की, जिसका उद्देश्य व्यापार, निवेश और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों समेत समग्र द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाना है। पीएम मोदी के जापान की राजधानी पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद दोनों नेताओं ने 15वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में मुलाकात की।
जापान के पूर्व पीएम किशिदा से मिले पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि किशिदा के साथ उनकी “शानदार मुलाकात” हुई। उन्होंने लिखा, “वह (किशिदा) हमेशा से भारत-जापान के बीच घनिष्ठ संबंधों के प्रबल समर्थक रहे हैं। हमने व्यापार, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और मानव संसाधन के क्षेत्र में हमारी द्विपक्षीय साझेदारी की प्रगति पर चर्चा की। हमने प्रौद्योगिकी और सेमीकंडक्टर जैसे उभरते क्षेत्रों में मौजूद अपार संभावनाओं पर भी बातचीत की।”
PM Modi Japan visit LIVE: जापान के पीएम से बात कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टोक्यो में अपने जापानी समकक्ष शिगेरू इशिबा के साथ शिखर वार्ता की
PM Modi Japan visit LIVE: पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
जापान की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
PM Modi Japan Visit LIVE: पीएम मोदी जापान, जापान की कंपनियों से परिचित- राजीव
सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध कार्यकारी निदेशक और भारत प्रभाग के प्रमुख राजीव खन्ना ने कहा - यह प्रधानमंत्री मोदी की नौवीं जापान यात्रा है। वे जापान, उसकी कंपनियों और जापानी लोगों से बेहद परिचित हैं। कई वर्षों के बाद अपनी यात्रा के दौरान व्यापार पर ध्यान केंद्रित करना उनके लिए बहुत सकारात्मक है। जापानी कंपनियों के दृष्टिकोण से, वे एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण बाज़ार परिवेश देख रहे हैं, जिसमें कुछ कंपनियों में टैरिफ बाधाएंं बढ़ रही हैं और घरेलू बाज़ार सिकुड़ रहा है... भारत में निर्माण करना और दुनिया को बेचना एक वास्तविक अवसर है। ऑटो क्षेत्र में और भी बहुत कुछ किया जा सकता है। जापानी कंपनियां सेमीकंडक्टर और अन्य उच्च-तकनीकी उद्योगों में भारत में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण आपूर्ति का लाभ उठा सकती हैं।
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री से मिले पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो में जापान के पूर्व प्रधानमंत्रियों योशीहिदे सुगा और फुमियो किशिदा से मुलाकात की
पीएम मोदी का स्वागत मेरे लिए सम्मान की बात - शिगेरु इशिबा
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने पोस्ट कर कहा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जापान में स्वागत करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मैं महामहिम के साथ विभिन्न क्षेत्रों में जापान-भारत संबंधों को मज़बूत करने पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूँ।"
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और जापान 'ग्लोबल साउथ' विशेषकर अफ्रीका के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। भारत 'ग्लोबल साउथ' में जापानी कंपनियों को एक मजबूत आधार प्रदान करता है।
PM Modi Japan Visit LIVE: दुनिया भारत पर भरोसा कर रही है- पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया न सिर्फ भारत को देख रही है, बल्कि भारत पर भरोसा भी कर रही है।
PM Narendra Modi in Japan LIVE: भारत विश्व की सबसे तेज बढ़ने करने वाली अर्थव्यवस्था - पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत में राजनीतिक स्थिरता है, आर्थिक स्थिरता है, नीतियों में पारदर्शिता है। आज भारत विश्व की सबसे तेज ग्रो करने वाली बड़ी इकोनॉमी है।
PM Narendra Modi in Japan LIVE: साथ मिलकर हम अफ्रीका के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं- पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत - जापान इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि साथ मिलकर हम अफ्रीका के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं। भारत में आकर निर्माण करिए, दुनिया के लिए निर्माण करिए।
PM Narendra Modi in Japan LIVE: भारत - जापान अहम साझेदार - पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत - जापान इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के कैपिटल बाजार में अच्छा रिटर्न मिल रहा है। भारत निवेश के लिए सबसे बेहतर है। भारत की इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है।
PM Narendra Modi in Japan LIVE: जापान में बोल रहे पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी इस समय भारत - जापान इकोनॉमिक फोरम को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत की नीतियों में पारदर्शिता है। बहुत जल्द भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
चीन की शर्तों पर संबंध सामान्य बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है- कांग्रेस
पीएम नरेंद्र मोदी जापान के बाद चीन जाएंगे। कांग्रेस ने इस वजह से पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि भारत को चीन की शर्तों पर उसके साथ संबंध सामान्य बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि इस बात को भुला ही दिया गया है कि कुछ महीने पहले 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान चीन, पाकिस्तान के साथ खड़ा था।
PM Modi in Japan LIVE: जापान दौरे को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?
जापान रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम अपनी विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के अगले चरण को आकार देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। दोनों देशों के बीच साझेदारी ने पिछले 11 वर्षों में लगातार और महत्वपूर्ण प्रगति की है।
PM Modi in Japan LIVE: जापान के प्रधानमंत्री से बात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को टोक्यो पहुंचे। यहां वह जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ शिखर वार्ता करेंगे।
PM Modi in Japan LIVE: थोड़ी देर में भारत - जापान इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
जापान दौरे की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी भारत - जापान इकोनॉमिक फोरम को संबोधित कर कर करेंगे। वह थोड़ी देर में इस फोरम को संबोधित करेंगे।