प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दुबई दौरे पर हैं। उनकी तरफ से वहां पर अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लिया गया। उस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने भारत द्वारा उठाए गए कई कदमों का जिक्र किया, उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया कि पेरिस एग्रीमेंट को सार्थक करने के लिए समय से पहले ही सरकार ने कई कदम उठाए।
पीएम मोदी ने कहा कि एक दशक में हम दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए। इसी अवधि में हमारी सौर ऊर्जा क्षमता 26 गुना बढ़ गई, हमारी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता भी दोगुनी हो गई और हमने इस संबंध में अपनी पेरिस प्रतिबद्धताओं को समय सीमा से पहले ही पार कर लिया। अब ये कोई पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी द्वारा पेरिस एग्रीमेंट का जिक्र किया गया हो, उनकी तरफ से पहले भी इसे लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की जा चुकी है।
वैसे पीएम मोदी ने तो वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट के दौरान भी कई अहम बिंदुओं पर बात की। उनकी तरफ से अपनी सरकार की कार्यशैली के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि सरकार का अभाव भी नहीं होना चाहिए और सरकार का दबाव भी नहीं होना चाहिए। बल्कि मैं तो ये मानता हूं कि लोगों की जिंदगी में सरकार का दखल कम से कम हो, ये सुनिश्चित करना भी सरकार का काम है।
पीएम आगे कहते हैं कि “आज हर सरकार के सामने सवाल है कि वो किस अप्रोच के साथ आगे बढ़े। मेरा मानना है कि आज विश्व को ऐसी सरकारों की जरूरत है जो समावेशी हों, जो सबको साथ लेकर चलें