PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को घाना के अकरा में पहुंचे। यहां पर किसी भारतीय पीएम की 30 साल बाद पहली विजिट है। घाना की धरती पर कदम रखते ही भारतीय समुदाय के लोगों ने दिलचस्प अंदाज में प्रधानमंत्री का स्वागत किया। घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने पीएम को ‘ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया है।

घाना में कितने भारतीय रहते हैं?

प्रधानमंत्री मोदी जिस देश में 30 साल बाद गए हैं, वहां पर काफी अच्छी संख्या में भारतीय रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घाना में 15000 भारतीय रहते हैं और इनमें से तीन हजार ने सिटीजनशिप हासिल कर ली है। कुछ परिवार तो 70 साल से भी ज्यादा वक्त से वहां पर रह रहे हैं। इनमें से ज्यादातर तो गुजराती और सिंधी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। घाना में भारतीय समुदाय के लोग अलग-अलग सेक्टर में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें पढे़ं एक क्लिक में

भारत ने घाना के साथ चार एमओयू साइन किए

भारत और घाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा की मौजूदगी में चार समझौतों पर साइन किए। पीएम मोदी ने कहा, ‘घाना में भारतीय समुदाय हमारे people to people संबंधों की विशेष कड़ी हैं। लंबे समय से भारतीय शिक्षक, डॉक्टर और इंजीनियर घाना में सेवाएं दे रहे हैं। यहां की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में भी भारतीय समुदाय सकारात्मक योगदान दे रहा है। भारतीय समुदाय के साथ कल अपनी मुलाकात के लिए भी मैं बहुत उत्साहित हूं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। आतंकवाद के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई में सहयोग के लिए हम घाना का आभार प्रकट करते हैं। इस संदर्भ में, हमने counter-terrorism में आपसी सहयोग को और मजबूत करने का निर्णय लिया है। भारत-घाना मित्रता के केंद्र में हमारे साझे मूल्य, संघर्ष और समावेशी भविष्य को लेकर साझे सपने हैं। हमारे देशों के फ्रीडम स्ट्रगल ने बहुत से अन्य देशों को प्रेरित किया। आज भी, पश्चिम अफ्रीका में, घाना एक जीवंत लोकतंत्र के रूप में अन्य देशों के लिए “Beacon of Hope” है।’ आखिर क्यों ग्लोबल साउथ पर मजबूत पकड़ बनाना चाहता है भारत