चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की दो-दिवसीय बैठक सोमवार को सम्पन्न हो गयी है। बैठक में शामिल होने के लिए चीन गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश वापसी के लिए रवाना भी हो चुके हैं। भारत के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता की।

एससीओ में शामिल देशों द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले की निंदा को भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है। एससीओ में रूस-यूक्रेन युद्ध पर तो मंथन हुआ ही, आपसी साझेदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।

रविवार को पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भी द्विपक्षीय बैठक हुई थी। दोनों देशों के प्रमुख के कई सालों बाद हुई इस बैठक में भारत-चीन रिश्तों पर खास फोकस किया गया। दोनों ही नेताओं ने आपसी साझेदारी की अहमियत को समझा और भविष्य में सहयोग बढ़ाने की बात कही। एससीओ बैठक की हर जरूरी अपडेट आपको यहां जनसत्ता के लाइव पेज पर मिलती रहेगी।

Live Updates

पीएम मोदी के चीन दौरे से जुड़ी खबरों के सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम…

10:10 (IST) 31 Aug 2025
SCO Summit 2025 LIVE:पिछली बार क्या हुआ था?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग पिछली बार ब्रिक्स समिट के लिए मिले थे, वो मलाकात रूस में हुई थी। तब दोनों ही नेताओं ने सीमा विवाद को लेकर चर्चा की थी।

10:01 (IST) 31 Aug 2025
SCO Summit 2025 LIVE: चीनी अधिकारी का बड़ा बयान

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी ने कहा है कि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की इस मुलाकात से काफी उम्मीद है।

09:56 (IST) 31 Aug 2025
SCO Summit 2025 LIVE: किन मुद्दों पर चर्चा?

ऐसी खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच में सीमा विवाद को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा व्यापार संबंधी कई मुद्दों पर भी मंथन चलेगा।

09:55 (IST) 31 Aug 2025
SCO Summit 2025 LIVE: पीएम मोदी और जिनपिंग की मुलाकात शुरू

चीन के तिआजिन में पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच में अहम मुलाकात शुरू हो चुकी है। कई मुद्दों पर इस समय चर्चा जारी है।