पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने तहरीक ए इंसाफ पार्टी के चेयरमेन और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की एक्स वाइफ रेहम खान को फ्लाइट के कॉकपिट में बैठाने वाले पायलट के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। पायलट पर रेहम को लाहौर से लंदन की यात्रा के दौरान अवैध तौर पर कॉकपिट पर बैठाने का आरोप है। पाकिस्तान एयरलाइंस के प्रवक्ता डेनियल गिलानी के मुताबिक़, ‘प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रेहम ने कुछ देर के लिए लंदन-लाहौर फ्लाइट संख्या पीके- 788 की कॉकपिट में प्रवेश किया था। फ्लाइट के पायलट ने भी माना है कि रेहम की गुज़ारिश पर उसने उन्हें कॉकपिट में बैठने दिया था। ऐसा करना एयरलाइन्स के नियमों के विरुद्ध है।’

गिलानी ने यह भी कहा कि वैसे यह शिष्‍टाचार ही था, लेकिन इसके लिए नियमों को ताक पर नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पायलट के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। दोषी पाए जाने पर सख्‍त कार्रवाई भी की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक़ रेहम के कॉकपिट में बैठे होने की तस्वीरें सोशल मीडिया में भी वायरल हो गई हैं। लिहाजा पीआईए को इस संबंध में पायलट के खिलाफ कार्यवाही करनी होगी।

बताया यह भी जा रहा है कि पीआईए ने रेहम खान का लाहौर एयरपोर्ट पहुंचे पर स्वागत भी किया था। हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर अभी तक रेहम खान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि इसी वर्ष इमरान खान ने रेहम खान से निकाह किया था, लेकिन 10 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद ही किसी न किसी बात को लेकर रेहम सुर्खियों में बनी हुई हैं।

Read Also:

PHOTOS: शादी के 10 महीने में ही क्‍यों हो गया इमरान-रेहम खान का तलाक, जानिए

रेहम ने ट्वीट कर जताया शक, काला जादू हो सकता है इमरान खान से तलाक की वजह