जिस वक्त आपके चारों तरफ ग्रेनेड फट रहे हों और आंसू गैस के गोले चारों तरफ धुआं उगल रहे हों। गोलियों की तड़तड़ाहट और स्नाइपर रायफल की गोलियां चलने की आवाज भी आ रही हो। लेकिन ये सारी चीजें भी मिलकर फिलिस्तीन के शांति संदेश देने वाले कार्यकर्ताओं को नहीं रोक पाती हैं। तमाम विपरीत हालातों के बीच फिलिस्तीन के गाज़ा इलाके में ये शांति कार्यकर्ता अपना शांतिपूर्ण विरोध जारी रखे हुए हैं।
Dancing in the face of bullets & tear gas, Palestinians in #Gaza use #Dabke to defy heavily armed #Israel soldiers led by a brave talented young lady. #GazaReturnMarch pic.twitter.com/YaIKFf5bio
— Gaza now in English (@gazaenglis) June 30, 2018
हाल ही में इन शांति कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर दिखता है कि करीब आधा दर्जन फिलीस्तीनी कार्यकर्ता गोलियों की आवाज पर अरब का लोकनृत्य कर रहे हैं। इजरायल के सैनिक लगातार गोलियां बरसा रहे हैं जबकि बाकी हर चीज से बेपरवाह वह लोग वहां डांस कर रहे हैं।
सोशल मीडिया की पोस्ट के मुताबिक ये वीडियो 14वें साप्ताहिक ग्रेट मार्च आॅफ रिटर्न के मौके पर बनाया गया था। इस डांस को आम तौर पर डबके के नाम से जाना जाता है। ये विरोध प्रदर्शन फिलिस्तीनी शरणार्थियों और उनके परिजनों को वापस इजरायल आने के लिए किया जाता है।