अटक जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कोठरी में नया शौचालय बनाया गया है। तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी साबित होने के बाद इमरान तीन साल जेल की सजा काट रहे हैं। मीडिया के मुताबिक पंजाब जेल विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि PTI प्रमुख को पाकिस्तान जेल मैनुअल के तहत सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इमरान खान ने वकील के जरिये अपनी शिकायत अदालत तक पहुंचाई थी।

अटक के एडिशनल सेशन जज शफकत उल्ला खान ने अटक जेल में 70 वर्षीय नेता की कोठरी का दौरा किया था। उन्होंने देखा कि जेल में रहन-सहन की व्यवस्था ठीक नहीं थी तो प्राइवेसी को लेकर पूर्व पीएम ने जो शिकायत की थी वो सही थी। जज ने इस बात को लेकर चिंता जताई थी कि शौचालय में इमरान के लिए प्राइवेसी तक नहीं है। उन्होंने जेल प्रशासन को इस बारे में व्य़वस्था करने का आदेश दिया था। जज के साथ अपनी मुलाकात के दौरान इमरान खान ने बैरेक के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों को लेकर चिंता जताईं थी। इसी के दायरे में एक खुला बाथरूम आता है।

जेल प्रवक्ता ने कहा कि पीटीआई अध्यक्ष की कोठरी में नया शौचालय बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि शौचालय की दीवार पांच फुट ऊंची है। इसमें एक दरवाजा भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि शौचालय में पश्चिमी कमोड और हाथ धोने के लिए वाश बेसिन भी लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरों के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि ये कमरे के बाहर लगे हैं। इमरान खान की सुरक्षा के लिए उनके कमरे के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

परिवार से मंगलवार को तो वकीलों से गुरुवार को मिलते हैं इमरान

प्रवक्ता का कहना है कि पंजाब की जेलों में चार हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इमरान खान को रोजमर्रा की सारी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। उनके लिए पांच डॉक्टरों को नियुक्त किया गया है। इनमें से एक हर समय उनकी सेवा में उपलब्ध रहता है। जेल प्रशासन का कहना है कि डॉक्टरों की जांच के बाद ही इमरान खान को खाना दिया जाता है। इमरान का परिवार मंगलवार को और वकील बृहस्पतिवार को उनसे मिलते हैं।