Pakistan News: आतंक को पालने के चलते शर्मसार होने वाले पाकिस्तान को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जो बताती है कि दुनियाभर के देशों की जेलों में 23 हजार पाकिस्तानी बंद हैं। इन लोगों पर ड्रग्स तस्करी, बलात्कार, हत्या, डकैती समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। इसको लेकर विस्तृत जानकारी पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने दी है।

दरअसल, डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने प्रश्नकाल के दौरान नेशनल असेंबली को बताया है कि केवल 12,156 पाकिस्तानी लोग सऊदी अरब में कैद हैं। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि करीब 400 लोग चीन में कैद हैं।

आज की बड़ी खबरें

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

पाकिस्तानी मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में 5,292 पाकिस्तानी बंद हैं, जबकि बहरीन में 450 लोग जेल में बंद हैं। इनमें से ज़्यादातर नशीले पदार्थों की तस्करी, नशीले पदार्थों को रखने और धोखाधड़ी के मामले में हैं। चीन में लगभग 400 पाकिस्तानी बंद हैं। वे भी नशीले पदार्थों की तस्करी, बलात्कार, डकैती, हत्या और नकली मुद्रा रखने सहित कई मामलों में दोषी हैं।

बुजर्ग डॉक्टर को भारी पड़ा इस्लाम विरोधी बयान, कोर्ट ने लगाया 66 लाख रुपये का जुर्माना

कतर की जेल में बंद 338 पाकिस्तानी

इसके अलावा पाक विदेश मंत्रालय ने बताया कि कतर में 338 पाकिस्तानियों को चोरी, हत्या, नशीले पदार्थ, मनी लॉन्ड्रिंग, बलात्कार और वित्तीय धोखाधड़ी जैसे अपराधों के लिए सजा सुनाई गई। ओमान ने 309 पाकिस्तानियों को नशीले पदार्थों की तस्करी, हत्या, डकैती और यौन उत्पीड़न जैसे अपराधों के लिए सजा सुनाई, जबकि मलेशिया ने अवैध प्रवेश के अलावा इसी तरह के अपराधों के लिए 255 व्यक्तियों को दोषी ठहराया।

पाकिस्तान अखबार डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्रालय ने हिरासत केंद्रों में नियमित रूप से कांसुलर दौरे, हिरासत की स्थितियों का सत्यापन और कैदियों के साथ उचित व्यवहार करने के लिए उन देशों से बातचीत के प्रयास किए हैं।