पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह पाकिस्तान की साप्ताहिक मैगजीन फ्राइडे टाइम्स में किया गया खुलासा। मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और सऊदी अरब के प्रिंस के जहाज के लेकर चौंकाने वाली बात कही है।

रिपोर्ट के अनुसार सऊदी प्रिंस ने पाकिस्तानी पीएम से उनके अमेरिका दौरे के बीच से ही अपना विमान वापस मंगा लिया। पाकिस्तानी पीएम सऊदी प्रिंस के प्राइवेट जेट ही अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। अमेरिका रवाना होने से पहले इमरान खान अपनी पत्नी बुशरा बीबी के साथ सऊदी अरब के दौरे पर गए।

यहां से इमरान कॉर्पोरेट प्लेन से संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने जाने वाले थे। लेकिन सऊदी प्रिंस ने यह कहते हुए कि वे उनके मेहमान है, उन्हें अमेरिका जाने के लिए अपना प्राइवेट जेट प्लेन दे दिया था।  इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तानी पीएम बुशरा बीबी को खास विमान से पाकिस्तान भी पहुंचवाया था। अमेरिका दौरा खत्म करने के बाद इमरान के सऊदी प्रिंस के ही प्लेन से लौटना था लेकिन तकनीकी खामी का हवाला देते हुए इमरान खान कॉर्पोरेट प्लेन से ही पाकिस्तान लौटे।

पाकिस्तानी मैगजीन का दावा है कि विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी बल्कि सऊदी प्रिंस की नाराजगी के कारण विमान को इमरान के बीच दौरे से ही वापस बुला लिया गया था। पाकिस्तानी मैंगजीन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सऊदी अरब के प्रिंस न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की कूटनीति के कुछ पहलुओं से बिल्कुल सरोकार नहीं रखते थे। वह कुछ मामलों पर इमरान के रवैये से नाराज थे।

सऊदी प्रिंस की नाराजगी पाकिस्तान, तुर्की और मलेशिया के संयुक्त रूप से इस्लामिक धड़ा बनाने को लेकर थी। इस बीच पाकिस्तानी सरकार के प्रवक्ता ने इस तरह के दावों को पूरी तरह से खारिज किया है। पाकिस्तानी सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि यह मनगढ़ंत खबर है। पाकिस्तान और सऊदी अरब के संबंध बहुत अच्छे हैं। यह दुनियाभर के नेताओं के साथ इमरान खान की सफल वार्ता को कमतर दिखाने का प्रयास है।