Pakistani Taliban Blast: पाकिस्तान में गुरुवार को एक घर में हुए शक्तिशाली कार बम विस्फोट में कम से कम दो बच्चों और पांच संदिग्ध आतंकवादियों की मौत हो गई। जिस जगह पर यह ब्लास्ट हुआ वह इलाका कभी पाकिस्तानी तालिबान का गढ़ हुआ करता था। पुलिस ने इस घटना को लेकर जानकारी दी।

स्थानीय पुलिस अधिकारी इरफान खान ने बताया कि यह ब्लास्ट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मीर अली शहर में सुबह होने से पहले हुआ। जब कमांडर रसूल जान नामक एक आतंकवादी अपने घर पर एक कार में बम लगा रहा था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी तालिबान के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मारे गए आतंकवादियों के शवों को वहां से हटा दिया।

अधिकारियों को बाद में ब्लास्ट की वजह से ढहे मकान के मलबे से दो बच्चों के शव मिले। विस्फोट से आसपास के कई घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और महिलाओं समेत 14 लोग घायल हो गए।

खान ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कार बम का उपयोग उस क्षेत्र में हमले के लिए किया जाना था, जहां पाकिस्तानी तालिबान और अन्य विद्रोही अक्सर सुरक्षा बलों को असॉल्ट राइफलों, रॉकेटों, ग्रेनेडों और आत्मघाती कार बम विस्फोटों से निशाना बनाते हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी।

‘मंदिरों में मंत्र पढ़वाएं, खतना चेक हो’, बीजेपी विधायक बोले- हिंदुओं को दरगाह नहीं तीर्थस्थलों पर जाना चाहिए

पुलिस ने बताया कि प्रांत में गुरुवार को एक अन्य स्थान पर मोटरसाइकिल सवार एक आत्मघाती हमलावर ने चारसद्दा जिले में एक सुनसान सड़क पर समय से पहले विस्फोटक उपकरण में विस्फोट कर दिया, जिससे वह मारा गया, लेकिन किसी अन्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

स्थानीय पुलिस अधिकारी मसूद खान ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि निशाना क्या था तथा बम निरोधक विशेषज्ञ और पुलिस अभी भी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या व्यक्ति ने विस्फोटक पहन रखे थे या वे उसकी मोटरसाइकिल से जुड़े थे। पाकिस्तानी तालिबान, जिसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नाम से जाना जाता है, अफगान तालिबान से अलग है, लेकिन 2021 में अफगानिस्तान पर समूह के कब्जे से उसका हौसला बढ़ गया है।