पाकिस्तान के साउथ वजीरिस्तान में आतंकियों और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान के 6 सैनिक मारे गए हैं। ISPR ने एक प्रेस रिलीज में के जरिए बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान के आसमां मनजा इलाके में हमारे सैनिकों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, इसमें हमारे छह जवान मारे गए हैं।
ISPR ने अपनी इस प्रेस रिलीज में ये भी जानकारी दी कि मुठेभड़ में पाकिस्तानी सेना ने चार दहशतगर्दों को जहन्नुम पहुंचा दिया जबकि दो आतंकी घायल हैं। पाकिस्तानी मिलिट्री की मीडिया विंग ने आगे कहा कि मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन डॉट कॉम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा इलाके में बीते 19 अग्सत को पाकिस्तानी सैनिकों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इससे पहले आतंकी हमले में दो लोग मारे गए थे जबकि 8 अगस्त को दो अलग-अलग माममों में नॉर्थ वजीरिस्तान और पेशावर में दो पुलिसकर्मियों सहित चार लोग मारे गए थे।
खैबर पख्तूनख्वा में 665 आतंकी हमले हो चुके हैं
पिछले महीने ही खैबर पख्तूनख्वा पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, 18 जून 2022 से 18 जून 2023 तक खैबर पख्तूनख्वा में 665 आतंकी हमले हो चुके हैं। इनमें 16 सुसाइट अटैक थे। एक अन्य एजेंसी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों केअनुसार, इस साल पाकिस्तान में आतंकी हमलों में करीब 400 लोग जान गंवा चुके हैं।