कुख्यात आतंकी संगठन अल कायदा ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने उसके प्रमुख अल जवाहिरी की पत्नी को हिरासत में ले रखा है। आतंकी संगठन के मुताबिक, जवाहिरी की पत्नी और संगठन के ‘शहीदों’ के दो अन्य परिवारों को एक साल से हिरासत में रखा गया है। आतंकी संगठन ने शुक्रवार को बयान जारी करके ये आरोप लगाए।

अल कायदा के मुताबिक, ‘विश्वासघाती’ पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने जवाहिरी की पत्नी और अन्य लोगों को उस वक्त पकड़ लिया, जब वे एक साल पहले अफगानिस्तान से सटे तालिबान के गढ़ माने जाने वाले वजीरिस्तान से निकलने की कोशिश कर रहे थे। अमेरिकी हवाई हमलों के चलते ये लोग वजीरिस्तान छोड़कर जाने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल पाकिस्तान की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बता दें कि पाकिस्तान के एबॉटाबाद में 2011 में ओसामा बिन लादेन के अमेरिकी ऑपरेशन में मार गिराए जाने के बाद मिस्र का नागरिक जवाहिरी ने अल कायदा की कमान संभाली थी। जवाहिरी उस वक्त से ही इलाके में छिपकर अपनी आतंकी गतिविधियों को चला रहा है।

[bc_video video_id=”5803007766001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

जवाहिरी का पाकिस्तान से कनेक्शन पहले भी सामने आ चुका है। 2017 में आई अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जवाहिरी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में कराची में छुपा हो सकता है। ‘न्यूजवीक’ ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि उसकी सूचना कई आधिकारिक सूत्रों पर आधारित है।

वहीं, एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ओसामा के मारे जाने के बावजूद अल कायदा कमजोर नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से संचालित लश्कर-ए-तैयबा और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी गुटों के साथ उसका सहयोग जारी है। जुलाई में ही जवाहिरी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने ‘कश्‍मीर के मुजाहिद्दीनों’ से अपील की थी कि वे भारतीय सेना और सरकार पर हमले करते रहें।