पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी दी गई है। पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अबकी तोप और टैंक नहं चलेंगे, बल्कि परमाणु युद्ध होगा। रशीद ने कहा, “मैं 126 दिन धरने में शामिल था। उस वक्त मुल्क के हालात और सरहदी मामलात ऐसे नहीं थे, ये सीरियस थ्रेट है। यह जंग खौफनाक हो सकती है। जो अक्ल के अंधे ये समझ रहे हैं कि 4-6 दिन तक टैंक-तोपें चलेंगी या हवाई जहाज के अटैक होंगे और नेवी के गोले चलेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “यह एक एटॉमिक वॉर होगा। एक न्यूक्लियर कम एटॉमिक वॉर होगा और जरूरत के मुताबिक असलहों का इस्तेमाल करेंगे।”

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान और उसके मंत्री की तरफ से ऐसी धमकियां मिली हों। शेख रशीद की गीदड़भभकी कई बार मीडिया में सुर्खियां बटोर चुकी हैं। अक्सर वह अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कश्मीर को लेकर शेख रशीद कई भड़काऊ बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कश्मीर की जंग हर हाल में लड़ जाएगी। चाहें इसमें मार दिया जाए या मार डाला जाए।

पाकिस्तान के रेल मंत्री इसके पहले एक रैली में माइक पर भाषण देते हुए रशीद को करेंट का झटका लग गया था। तब इसका वीडियो न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में काफी वायरल हुआ था। उस दौरान भी रशीद ने बेतुका बयान देते हुए कहा था कि उन्हें करेंट लगने में भारत का हाथ है। गौरतलब है कि भाषण के दौरान जैसे ही रशीद पीएम मोदी का नाम ले रहे थे, तभी करंट लग गया।

शेख रशीद के अलावा कई मौकों पर अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी परमाणु युद्ध की धमकी दी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के परमाणु हथियार से लैस देश होने का दम भरा है। कई मर्तबा लोगों को संबोधित करते हुए भारत के साथ-साथ दुनिया तक को अंजाम भुगतने की बात कही है।