पाकिस्तान से हजारों लोगों के पलायन की खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी एनआई ने खोजबीन करके पता लगाया है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा इलाके में रहने वाले हजारों लोग वहां से अपने घर खाली करके अफगानिस्तान चले गए। इस वक्त वे सभी लोग अफगानिस्तान के खोस्त इलाके में रह रहे हैं। ANI ने जब उन सभी लोगों से बातचीत की तो पता लगा कि सभी लोग पाकिस्तान आर्मी के अत्याचारों से परेशान होकर भागने के लिए मजबूर हुए थे। एक शख्स ने बातचीत करते हुए कहा, ‘पाकिस्तानी आर्मी ने बिना किसी पूर्व सूचना के हम लोगों पर बमबारी शुरू कर दी थी। हम लोगों को यह भी नहीं कहा गया कि हम क्या करें या कहां जाएं।’
पख्तून के उन लोगों के मुताबिक, आर्मी उनका शोषण कर रही थी। लोगों के मुताबिक, तालिबान के नाम पर पाकिस्तान की सेना ने आम लोगों को निशाना बनाकर पख्तून में सब खत्म कर दिया। लोगों ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सरकार और सेना जानती है कि ‘तथाकथित आतंकी’ इस्लामाबाद और कराची में छिपे हैं। लेकिन फिर भी वह उन लोगों को निशाना बनाती है। उन लोगों ने कहा कि पाकिस्तान कभी अमेरिका तो कभी पड़ोसी देशों से लड़ता रहता है। लेकिन वे लोग कभी भी आतंक का साथ नहीं देंगे।
वीडियो: Speed News
ANI EXCLUSIVE: Thousands of Pakistani Pashtuns sought shelter in Khost (Afghanistan) after Pak Army and Air Force carried out attack on them pic.twitter.com/aAxYxO6YLJ
— ANI (@ANI) October 15, 2016
On the pretext of being after Taliban, the Pak Army destroyed everything that came their way: Pakistani Pashtun in Afghanistan pic.twitter.com/CVxzBEvX4Y
— ANI (@ANI) October 15, 2016
All of a sudden Pak Govt bombarded our place without any warning. We weren't told what to do & where to go: Pakistani Pashtun in Afghanistan pic.twitter.com/6in8A6aMC2
— ANI (@ANI) October 15, 2016