पाकिस्तान के संसद में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रस्ताव पास हुआ है। फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा हुए हमले को लेकर ये बीते सोमवार को पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में सर्वसम्मति के साथ पास हुआ। इस प्रस्ताव के दौरान इजरायल द्वारा किए गए हमलों की निंदा की गई। पाकिस्तानी सांसद साहिबजादा मोहम्मद हामिद रजा ने कहा कि इन हमलों को लेकर जितना इजरायल दोषी है उतने ही गुनहगार वे मुसलमान देश भी हैं जो ये सब देखने और सुनने के बाद भी चुप हैं।

पाकिस्तान की संसद में किसी भी मुद्दे पर बात हो। उसकी सुई कश्मीर में अटकी रहती है। जबकि उसको अपने घर की समस्या नहीं दिखती। कुछ इसी तरह एक बार फिर हुआ जब हामिद रजा ने कहा कि मुसलमान कौम के लिए दो महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जो चिंताजनक हैं- फिलिस्तीन और कश्मीर। इजरायल द्वारा किए गए हमलों को लेकर रजा ने कहा कि अक्टूबर 2023 में शुरू होने वाला इजरायल का नरसंहार तो प्रलय से भी 10 गुना बड़ा भयावह है।

सभी राजनैतिक दलों का मिला समर्थन

पाकिस्तान संसद में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रस्ताव पास होने के बाद मुफ्ती तकी उस्मानी ने दुनिया के सभी मुस्लिम देशों से इजरायल के पूर्ण बहिष्कार का आह्वान किया। पाकिस्तान के कानून मंत्री आजम नजीर तरार द्वारा संसद के निचले सदन में पेश किए प्रस्ताव को सभी पार्टियों का समर्थन मिला। पेश किए गए प्रस्ताव में इजरायली हमले और बमबारी को बर्बता करार दिया गया।

‘इजरायल को छोड़कर दुनिया के सभी देश…’, यूनुस सरकार ने बदला शेख हसीना का फैसला

प्रस्ताव के दौरान सांसदों ने आरोप लगाया कि 18 मार्च को फिर शुरू हुए इजरायली हमले में 1600 से ज्यादा बेगुनाह फिलिस्तीनी मारे गए। जबकि गाजा में मरने वालों की कुल संख्या 65,000 के पार पहुंच गई है। सांसद हामिद रजा ने कहा कि ये से मसला तभी हल हो सकेगा जब सभी मुस्लिम देश एकजुट रहेंगे। इसके साथ ही उसने मांग की कि पाकिस्तान में इस्लामिक सहयोग संगठन की बैठक बुलाई जाए। जिसमें मुस्लिम देश इजरायल को साफ चेतावनी दें कि गाजा में अत्याचार रुके नहीं तो फिर पूरी दुनिया में जिहाद की घोषणा की जाए।