अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त रवैये से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। अमेरिकी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी नेता अपनी तिलमिलाहट छुपा नहीं पा रहे हैं। यही वजह है कि आवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शेख राशिद अहमद ने ट्रंप पर तोहमत लगाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका दोस्ती निभाना नहीं जानता है। आतंकी संगठनों के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई नहीं करने के कारण अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद रोक दी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त रुख के बाद आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
शेख राशिद अहमद पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के सदस्य भी हैं। उन्होंने टि्वटर पर एक वीडियो पोस्ट कर डोनाल्ड ट्रंप को जवाब दिया है। शेख राशिद ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप का बयान उनके देश के सोच को दिखाता है। अमेरिकी दोस्ती निभाना तो दूर की बात है वे तो इसकी मियाद भी पूरी नहीं करते हैं। हमने हजारों जानें दी हैं, हमने अपने हजारों कैंपों को उजाड़ा है, हजारों विकास परियोजनाओं को तबाह और बर्बाद किया है। मैं ट्रंप को आगाह करना चाहता हूं कि सुपरपावर सिर्फ ऊपर वाला है। अगर दस ट्रंप भी जमा हो जाएं तो पाकिस्तान का बाल बांका नहीं कर सकते हैं। पाकिस्तान की 28 करोड़ की जनता देश के लिए जीती और मरती है। नरेंद्र मोदी भी सुन लें कि यदि किसी ने भी पाकिस्तान को ललकारा तो दुनिया सारी उमर इस पछतावे के साथ तारीख लिखेगी कि मुसलमानों की एक ऐसी कौम उठी जिसने अपनी बचाव और अपने मुल्क के लिए हर चीज कुर्बान कर दी।’
video message
in reply of Mr.Donald trumph tweet.
Pakistan Zindabad pic.twitter.com/JZdvworons— Sheikh Rashid Ahmed (@ShkhRasheed) January 1, 2018
अमेरिका ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के कारण पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद रोक दी है। भारत लंबे समय से पड़ोसी मुल्क में आतंकी संगठनों के ठिकाने होने की बात कहता रहा है। साथ ही आर्थिक मदद की राशि का आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाता रहा है। अमेरिका ने अब जाकर भारत की बातों को उचित मानते हुए कार्रवाई की है। वाशिंगटन ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई होने तक पाकिस्तान को आर्थिक मदद नहीं दी जाएगी। इससे पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व सकते में है। मालूम हो कि प्रतिबंध के बावजूद आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है। इतना ही नहीं उसने राजनीति दल गठित कर मुख्यधारा की राजनीति में आने के प्रयास में भी जुटा है।
[jwplayer uc2rtTZX]