पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने एक पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ जड़ने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि पत्रकार उन्हें भारतीय जासूस कह रहा था। पत्रकार का नाम समी इब्राहिम है और वह बोल न्यूज टीवी चैनल में कार्यरत हैं।

पत्रकार ने सोमवार (17 जून 2019) को कहा कि मंत्री ने मुझे शुक्रवार को फैसलाबाद में शादी समारोह के दौरान थप्पड़ जड़ा। उन्होंने मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और वह यही नहीं रुके तो उन्होंने मुझे इसके बाद धमकी भी दी। इस दौरान उनके साथ कुछ और लोग भी थे। जब उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा तो मैं जमीन पर नीचे गिर गया था जिसके बाद लोगों ने मुझे उठाया।’

फैसलाबाद पुलिस ने पत्रकार की तरफ से इस मामले में शिकायत दर्ज होने की पुष्टि की है। प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट में पूर्व सूचना मंत्री रहे चौधरी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि पत्रकार समी इब्राहिम उन्हें ‘भारतीय जासूस’ कह रहा था। उस घटना को नहीं होना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हो गया। क्योंकि वह मेरे पास आए थे और मेरे साथ बदतमीजी कर रहे थे।’

वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्होंने पत्रकार से भी फोन पर बात की है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) किसी भी शख्स के खिलाफ की गई व्यक्तिगत कार्रवाई का समर्थन नहीं करती। सरकार और मीडिया लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक हैं।’

बता दें कि पाकिस्तान को दुनिया में पत्रकारों के लिए सबसे असुरक्षित देश में से एक माना जाता है। सेना और सरकार के खिलाफ लिखने और बोलने पर पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की जाती है। यहां तक कि उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाता है।