पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक ने मंगलवार को कहा कि उनका देश अफगानिस्तान में शांति और सुरक्षा कायम करने के सभी प्रयासों का समर्थन करेगा क्योंकि युद्ध प्रभावित पड़ोसी देश में अस्थिरता उनके देश के हित में नही है। विदेश मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज पाकिस्तान और अफगानिस्तान की संयुक्त मेजबानी में यहां आयोजित होने जा रहे मंत्री स्तरीय ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन से पहले वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के सभी प्रयासों का पाकिस्तान लगातार समर्थन करेगा।
अजीज ने जोर देकर कहा कि अफगानिस्तान के साथ क्षेत्रीय आर्थिक संपर्क और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘हार्ट आॅफ एशिया’ सम्मेलन एक प्रभावी मंच है। उन्होंने कहा कि यह सदस्य देशों को एक शांतिपूर्ण और स्थिर अफगानिस्तान और एक सुरक्षित एवं समृद्ध क्षेत्र के लिए परिणामोन्मुखी बातचीत का अवसर मुहैया कराता है।
अजीज ने कहा कि युद्ध प्रभावित देश में टिकाऊ शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए 2011 में ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन की शुरुआत होने के बाद से ही इस मंच ने मूल उद्देश्य की प्राप्ति की दिशा में अच्छा प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा और आर्थिक संपर्क के क्षेत्रों में आपसी विश्वास को बढ़ावा देने के लिए अफगानिस्तान और अन्य पड़ोसियों के बीच राजनीतिक विमर्श सहित कई उपलब्धियां इस मंच को मिली हैं।
अजीज ने बताया कि इस्तांबूल में जिन विश्वास बहाली उपायों की पहचान की गई है उनमें व्यापार और वाणिज्य, ऊर्जा, आतंकवाद, नारकोटिक्स, आपदा प्रबंधन, क्षेत्रीय अवसंरचना और शिक्षा के क्षेत्र में अफगानिस्तान के साथ मिलकर ‘हार्ट आॅफ एशिया’ देशों के साथ क्षेत्रीय संपर्क और सहयोग को बढ़ावा देना शामिल है।
