पाकिस्तान की तरफ से संयुक्त राष्ट्र में एक ऐसा बयान दिया गया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। यूएन में पाकिस्तानी राजदूत मुनीर अकरम में ने खुद इस बात का जिक्र कर दिया है कि नया भारत घर में घुसकर मारता है। कहने को वे पीएम मोदी का ही एक बयान का हवाला दे रहे थे, लेकिन अंतरराष्ट्री मंच से उन्होंने खुद भारत को लेकर ये बात कह दी है।

पाकिस्तान के बयान की पूरी दुनिया में चर्चा

अकरम ने कहा कि नया भारत खतरनाक है। घर में घुसकर मारने का अभियान सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित नहीं चल रहा है. बल्कि कनाडा, अमेरिका में भी ऐसा देखने को मिल चुका है। टारगेट किलिंग की बात करें तो पिछले साल 15 ऐसे संदिग्ध मामले सामने आए हैं जहां पर भारत की भागीदारी की बात भी सामने आई है।

कनाडा में हुई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भी जिक्र अकरम ने अपने स्टेटमेंट में किया है। उनका कहना है कि नया भारत असल में पूरी दुनिया के लिए असुरक्षा बन गया है।

भारत के कौन से सीक्रेट मिशन की बात कर रहा पाक?

अब अकरम ने जो दावे किए हैं, उनको सही बताने के लिए दो प्रमुख अखबारों की रिपोर्ट का सहारा लिया गया है। हाल ही में द गार्जियन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि पाकिस्तान में भारत की खुफिया एंजेसी रॉ का एक ऑपरेशन चल रहा है जिसके तहत 2020 से अभी तक व्यापक स्तर पर आतंकियों का सफाया किया गया है, कुल 20 दहशतगर्दों को मारा गया है। ये अलग बात है कि भारत सरकार ने ऐसे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करने का का काम किया है।

पीओके को लेकर होती राजनीति

विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई बार ऐसे तमाम ऑपरेशन्स को लेकर सवाल पूछे गए हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी उन पर कोई सहमति नहीं जताई। लेकिन अब सरकार की तरफ से खुलकर इतना जरूर कहा जाता है कि पीओके भारत का हिस्सा है और रहेगा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कह देते हैं कि जल्द ही पीओके को भी भारत का हिस्सा बनाया जाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव में हर तरफ इस मुद्दे की चर्चा भी होती दिख रही है।