पाकिस्‍तान में इस साल आतंकी हमलों में रोज तीन के औसत से लोगों की जानें गई हैं। साल के शुरुआती 20 दिनों में आतंकी हमलों में 60 लोग मारे गए। 30 लोग तो 19 और 20 जनवरी को ही मारे गए। 20 जनवरी को बच्‍चा खान यूनिवर्सिटी पर हुए हमले में 20 लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले जमरुद में आत्‍मघाती धमाके में 10 लोगों की जान गई थी।

Read AlsoBacha Khan University attack: पिस्‍टल थामे आतंकियों से मोर्चा लेते शहीद हुआ केमेस्‍ट्री लेक्‍चरर

खुफिया एजेंसियों को डर है कि अभी और खून बहेगा। इससे भी ज्‍यादा खतरनाक हमले होंगे। लेकिन राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सुरक्षा एजेंसियां अपनी सफलता का शानदार रिकॉर्ड दर्ज कर रही हैं। उनके आंकड़ों के मुताबिक आतंकी हमलों की संख्‍या में 60 फीसदी की कमी हुई है।

Read Alsoपाकिस्‍तान: ईशनिंदा का आरोप लगा तो 15 साल के लड़के ने हाथ काटकर धर्मगुरु को प्‍लेट में किया पेश