Pakistan Sugar Price: पाकिस्तान में इस समय रमजान का पावन महीना मनाया जा रहा है। लेकिन वहां पर बढ़ती महंगाई ने बाजार से रौनक गायब कर दी है, लोगों के पैसे नहीं है, हर जरूरी चीजे के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं। अभी तक तो पाकिस्तानी आवाम सिर्फ फल-सब्जी के दामों के लिए रो रही थी, अब चीनी भी उनकी थाली से नदारद होने वाली है। असल में पाकिस्तान में चीन के दामों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।

पाक में क्यों महंगी चीनी?

यह तेजी क्योंकि रमजान के महीने में आई है, इससे वहां की आवाम में ज्यादा आक्रोश है। असल में पाकिस्तान में आने वाले हफ्तों में चीनी के दाम 200 रुपये प्रति किलो तक होने वाले हैं, इस समय वहां पर चीनी की भारी कमी देखने को मिल रही है, जानकार मानते हैं कि 1 मिलियन टन तक चीनी कम पहुंची है। अभी मार्केट में चीनी का रिटेल दाम 165 से 170 रुपये किलो चल रहा है, वहीं होलसेल वाला दाम भी 159 रुपये प्रति किलो पहुंच चुका है। रिटेल प्राइज तो चीनी का पिछले महीने तक सिर्फ 140 से 150 रुपये प्रति किलो चल रहा था, लेकिन रमजान के पाक महीने में यह आंकड़ा बढ़कर 170 तक जा पहुंचा है।

क्या ज्यादा एक्सपोर्ट तो नहीं कर दिया?

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हाफिज आरिफ कहते हैं कि इस समय एक तरफ यहां पर चीनी की भारी कमी है तो दूसरी तरफ पिछले साल 7 लाख टन चीनी निर्यात भी कर दी गई। वर्तमान में यहां पर बस 5.8 टन चीनी बची है, लेकिन घरेलू खपत लगातार बढ़ती जा रही है। इतना ज्यादा निर्यात करना अब हमे परेशान कर रहा है।

वैसे इस समय पाकिस्तान की सरकार के भी हाथ-पैर फूलने लगे हैं, आदेश दे दिया गया है कि खुदरा बाजार में चीनी के दाम तय किए जाएं। इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि अगर कालाबाजारी को रोक दिया जाए चीनी के दामों में गिरावट आ सकती है।