पाकिस्तान ने एकबार फिर झूठ का सहारा लेते हुए नापाक हरकत की है या यू कहें कि पाक का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। पाक ने बालाकोट एयरस्ट्राइक को नाकाम बताने वाला एक पुराना वीडियो शेयर किया है। पाकिस्तान सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) के डायरेक्टर जनरल आसिफ गफूर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर यह वीडियो साझा किया। लेकिन जैसे ही वीडियो लोगों ने देखा पाकिस्तान का पर्दाफाश हो गया। इंटरनेट पर सर्च करने पर लोगों को पता चला कि यह वीडियो चार साल पुराना है। वीडियो इंडियन एयर फोर्स के रिटायर्ड ऑफिसर डेन्जिल कीलर के 2015 में एक टीवी इंटरव्यू का है।
गफूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘इंडियन एयर फोर्स के रिटायर्ड ऑफिसर डेन्जिल कीलर द्वारा 27 फरवरी 2019 को भारत की हार की स्वीकृति।’ इस वीडियो में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का वीडियो भी शामिल किया गया है। मालूम हो कि 27 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस हमले में 300 से 400 आतंकवादी मारे गए।
ट्वीटर यूजर ने इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जब इंटरनेट पर इसे सर्च करना शुरू किया तो उन्हें मालूम पड़ा कि यह वीडियो 2015 का है। जिसमें सेना के पूर्व अधिकारी नेहरू के शासनकाल के दौरान भारत के युद्ध में नुकसान के बारे में बता रहे हैं। पूर्व एयर मार्शल को प्रोडक्शन हाउस द्वारा 1962 और 1965 युद्ध के परिणामों पर बातचीत के लिए बुलाया गया था। लेकिन पाकिस्तान ने इस वीडियो के जरिए दुनिया को यह संदेश देने की कोशिश की भारत को बालाकोट एयरस्ट्राइक में नुकसान का सामना करना पड़ा है।
मालूम हो कि भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक कर आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप को तबाह किया था। इस हमले में 300-400 जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मारे गए थे। इस मिशन के लिए वायुसेना ने कई दिनों तक कड़ा अभ्यास किया था। यही नहीं हमला कब, कहां और कैसे इसे अंजाम देना है इसको लेकर किसी को भनक तक नहीं लगने दी थी।