नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अगले महीने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से राहत पैकेज व्यवस्था के तहत 50.2 करोड़ डालर की 10वीं किस्त मिलेगी। डॉन अखबार के मुताबिक पाकिस्तान के आर्थिक दृष्टिकोण की समीक्षा के बाद कल विस्तारित कोष सुविधा के तहत अगली किस्त देने की घोषणा की गई।
आईएमएफ के पाकिस्तान मिशन के प्रमुख हैराल्ड फिंगर ने कहा, ‘मिशन और पाकिस्तान सरकार के बीच विस्तृत कोष सुविधा की नौवीं समीक्षा पूरी होने पर सहमति हुई है।’ आईएमएफ द्वारा इसकी घोषणा के मौके पर वित्त मंत्री इसहाक दर भी मौजूद थे।

