पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, कई घायल भी बताए जा रहे हैं। असल में इस्लामाबाद जा रही बास एक वैन से टकरा गई थी। टक्कर इतनी भीषण रही कि 18 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल रहे।
पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना
पुलिस के मुताबिक सुबह साढ़ें चार बजे इस्लामाबाद जा रही बस एक खड़ी वैन से टकराई थी। बड़ी बात ये रही कि वो वैन ईंधन लेकर जा रही थी, ऐसे में उसका वजन काफी ज्यादा रहा। जैसे ही यात्रियों से भरी बस उस वैन से टकराई, 18 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे, कई तो हादसे के वक्त सो रहे थे। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, कई तो गंभीर रूप से भी जख्मी बताए जा रहे हैं।
कुछ दिन पहले ही हुआ था ट्रेन हादसा
इससे पहले पाकिस्तान के रावलपिंडी में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया था। इस हादसे में अभी तक 22 लोगों की मौत हुई थी और 80 से ज्यादा घायल हुए थे। बताया जा रहा था कि हजारा एक्सप्रेस रावलपिंडी की तरफ जा रही थी, तभी सहारा रेलवे स्टेशन के पास अचानक से सात बोगियां पटरी से उतर गईं। वैसे इससे पहले पाकिस्तान के क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस में धमाका हुआ था। धमाके में दो यात्रियों की मौत हो गई और चार घायल हो गए थे।