पाकिस्तान ने आज 15 वर्षीय एक किशोर को भारत को सौंप दिया। यह लड़का अपने मां-बाप के साथ कहा-सुनी के बाद पुंछ से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर चला गया था। पुंछ जिले के मेंधर सेक्टर में बालकोट इलाके का निवासी जुल्फिकार अली इस सप्ताह की शुरुआत में भीमबर गली सेक्टर से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर चला गया था। एक दुकान से मोबाइल फोन चुराने के लिए मां बाप से डांट खाने के बाद गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस लड़के ने अपने माता पिता को फोन किया जिसके बाद उसके ठिकाने का पता चल सका। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि जुल्फिकार अली को पाकिस्तान अधिकारियों द्वारा रविवार दोपहर चाकन-द-बाग सीमा रेखा पर सौंपा गया। ‘‘ इस लड़के के मां-बाप ने भारतीय सेना द्वारा लडके की वापसी के लिये पहल करने पर उसका आभार प्रकट किया।’’