Pakistan Punjab CM Maryam Nawaz: पाकिस्तान में पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ को लेकर इन दिनों काफी हंगामा हो रहा है। हंगामे की वजह यह है कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें मरियम नवाज शरीफ यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ हाथ मिला रही हैं। कई लोगों ने इसे इस्लामी कानून के खिलाफ बताया है।

मरियम नवाज़ शरीफ़ को पाकिस्तान में मजबूत नेता के रूप में पहचाना जाता है।

मरियम नवाज शरीफ की तस्वीर को लेकर पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीए ए इंसाफ (पीटीआई) और मरियम नवाज के समर्थकों में जमकर बहस चल रही है।

Bangladesh News: शेख हसीना को नहीं किया जाएगा डिपोर्ट, फिलहाल भारत ने लिया यह फैसला

क्या है यह पूरा मामला?

मंगलवार को यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद और उपराष्ट्रपति शेख मंसूर बिन जायद एक निजी यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे थे। इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और मरियम नवाज शरीफ वहां पहुंचीं थीं। इस दौरान मरियम नवाज ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से हाथ मिलाया था।

बतौर राजनेता होते हुए ऐसा करना कोई असामान्य बात नहीं थी लेकिन इसकी तस्वीर सामने आते ही पाकिस्तान में अच्छा-खासा बवाल खड़ा हो गया और आलोचना करने वालों ने इसे इस्लामी कानून से जोड़ दिया।

मरियम नवाज की इस तस्वीर को लेकर विवाद गहराने पर पाकिस्तान के यूट्यूबर मंसूर अली खान ने टिप्पणी की कि अगर मरियम नवाज ने किसी गैर-महरम व्यक्ति से हाथ मिलाया है और इसे गलत बताया जा रहा है तो यही तर्क इमरान खान पर भी लागू होता है। उन्होंने कहा कि इमरान खान ने भी अलग-अलग देशों की महिला प्रतिनिधियों से हाथ मिलाया है, जो इस हिसाब से गलत है।

Justin Trudeau Resigns: कौन होगा कनाडा का अगला प्रधानमंत्री? भारतीय मूल की इस महिला का नाम चल रहा रेस में सबसे आगे

हालांकि मंसूर अली खान ने मरियम नवाज की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि मरियम नवाज ने कुछ साल पहले एक जांच में शामिल होने से यह कहकर मना कर दिया था कि उन्हें गैर-महरम के सामने पेश नहीं होना चाहिए। उस समय मरियम ने शरीयत का हवाला देकर जांच से बचने की कोशिश की थी। ऐसे में मरियम नवाज का यह दोहरा मानदंड है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पाकिस्तानी यूजर जोहा ने मरियम नवाज की आलोचना किए जाने का बचाव किया। उन्होंने इमरान खान की महिला प्रतिनिधियों के साथ हाथ मिलाते हुए कई तस्वीरें शेयर की और सवाल किया कि उस समय लोगों का “इस्लामी नजरिया” कहां चला गया था। जोहा ने लिखा कि महिलाओं के मामलों में हमेशा धर्म को बीच में नहीं लिया जाना चाहिए।

दूसरी ओर, इमरान खान की सरकार में प्रवक्ता रहे डॉक्टर शहबाज गिल ने भी मरियम नवाज पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूएई और पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से अच्छे रिश्ते हैं। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शहबाज शरीफ का परिवार अपनी राजनीतिक विरासत को फिर से जिंदा करने के लिए विदेशी नेताओं के साथ तस्वीरें खिंचवाने का अवसर खोजता रहता है।

पाकिस्तानी यूजर अल्ताफ चौधरी ने तो इस मुद्दे पर फतवा जारी करने की मांग कर डाली। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पाकिस्तान के मुफ्ती, इस्लामिक स्कॉलर्स और इस्लामिक आइडियोलॉजी काउंसिल को मरियम नवाज के गैर-महरम व्यक्ति के साथ हाथ मिलाने के मामले में फतवा जारी करना चाहिए।

इस्लामिक कानून के मुताबिक, महरम उसे कहा जाता है जिससे निकाह करना अवैध हो। पिता और भाई को महरम माना जाता है।

कौन हैं मरियम नवाज शरीफ?

बताना होगा कि मरियम नवाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी हैं और पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं। वह पाकिस्तान में चर्चित राजनेता हैं। सोशल मीडिया के जरिए भारत में भी उन्हें बड़ी संख्या में लोग जानते हैं। अपने पिता नवाज शरीफ के कई सालों से लंदन में होने के दौरान मरियम नवाज़ शरीफ़ ने ही पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की अगुवाई की और चुनावों में भी पार्टी का नेतृत्व किया।

मरियम नवाज का जन्म 28 अक्टूबर, 1973 को लाहौर में हुआ था। वह नवाज शरीफ के तीन बच्चों में सबसे छोटी हैं। मरियम की पढ़ाई लाहौर के कॉन्वेंट आफ जीसस एंड मैरी स्कूल से हुई है और इसके बाद उन्होंने बीकनहाउस स्कूल सिस्टम से आगे की पढ़ाई की है। मरियम नवाज़ शरीफ़ की शादी मोहम्मद सफदर अवान से हुई है। अवान एक राजनेता और कारोबारी हैं। इस दंपति के तीन तीन बच्चे हैं।

तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच क्यों हो रही है लड़ाई? क्या होगा इसका अंजाम, क्लिक कर पढ़िए खबर।