पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सोमवार रात पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर पर आतंकी हमला हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में 60 पुलिस कैडेट्स की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए हैं। आतंकियों ने पुलिसवालों को बंधक बना लिया था। हमले में 3 आतंकवादियों की भी मौत हुई है। खबरों के अनुसार, छह हथियार बंद हमलावर क्वेटा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में घुस आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक हमलावर ने सुसाइड जैकेट भी पहनी हुई थी।
पाक मीडिया के अनुसार जिस समय ये हमला हुआ उस समय पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में कम से कम 600, वहीं अकेले हॉस्टल में ही 200 कैडेट मौजूद थे। मीडिया के अनुसार घायलों की संख्या 51 पहुंच गई है, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी भी मारे गए हैं। पाकिस्तानी अखबार Dawn के मुताबिक, 5-6 आतंकियों ने सोमवार रात 11:30 बजे सरयाब रोड स्थित ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में हमले को अंजाम दिया।
#WATCH Terror attack on police training academy in Quetta (Pak),at least 33 killed, several injured. 3 terrorists gunned down #QuettaAttack pic.twitter.com/pzS0Ltc728
— ANI (@ANI) October 25, 2016
बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज अहमद बुगती ने आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर पर हमले की पुष्टि की। उन्होंने बताया, ‘इस तरह के आतंकी हमलों से निपटने के लिए हमारे सुरक्षाबल सक्षम हैं। कुछ दिन पहले ट्रेनिंग सेंटर में 700 कैडेट्स थे, इनमें से कुछ कैडेट्स हाल ही में पास होकर चले गए। पाक सरकार ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमले की निंदा की है।

Read Also: पाकिस्तान ने पठानकोट हमले के आरोपी मसूद अजहर सहित 5100 संदिग्ध आतंकियों के बैंक खाते किए फ्रीज
पैरामिलिट्री फ्रंटीयर कॉर्प्स मेजर जनरल शेर अफगान ने बताया कि हमलावर अफगानिस्तान के प्रतिबंधित और अलकायदा के सहयोगी संगठन लश्कर-ए-झांगवी से थे। शेर अफगान ने बताया एक हमलावर सुसाइड जैकेट भी पहनकर आया था। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और राजनीतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान ने हमले की निंदा की और इसे कायराना हरकत बताया। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन ने एक बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तानी आर्मी और फ्रंटियर कॉन्सटैबुलरी ट्रूप्स ने करीब 250 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। घायलों को सिविल हॉस्पिटल क्वेटा और बोलन मेडिकल कॉम्पलेक्स में भर्ती कराया गया है।
#QuettaTerrorAttack UPDATE: 57 police recruits killed, three terrorists killed in an attack on police training centre: Pak media
— ANI (@ANI) October 25, 2016
Strongly condemn cowardly terror attack on police training centre in Quetta. May Allah keep hostages safe. Prayers for recovery of injured.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 24, 2016

