Shehbaz Sharif News: पाकिस्तान कई मौकों पर भारत से तुलना करता रहता है, उसका हर नेता पूरी कोशिश करता है कि खुद को हिंदुस्तान से ज्यादा महान दिखाए। इसी लिस्ट में अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का नाम भी जुड़ चुका है। उनका एक बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुका है। वायरल बयान में शाहबाज शरीफ दावा कर रहे हैं की तरक्की के मामले में जल्द ही पाकिस्तान भारत को पछाड़ देगा। उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि अगर उनका कथन झूठा साबित हुआ तो वे अपना नाम बदल लेंगे।

पाक पीएम ने क्या बोला?

पाकिस्तान में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि अगर हम भारत को पीछे नहीं छोड़ते तो मेरा नाम भी शहबाज शरीफ नहीं होगा। हम पाकिस्तान को एक महान राष्ट्र जरूर बनाएंगे और भारत से आगे निकलकर दिखाएंगे। शरीफ ने इस बात पर भी जोड़ दिया कि पाकिस्तान का भविष्य महानता के लिए बना है और वो देश समृद्धि की ओर जरूर जाएगा।

लोगों ने लिए शरीफ के मजे

वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के किसी नेता से इतने बड़े वादे किए हों। इससे पहले भी तमाम नेता ऐसे ही भारत को चैलेंज देने का काम कर चुके हैं। लेकिन हर बार उन्हें फजीयत का सामना करना पड़ता है। इस बार भी जब से शहबाज शरीफ की तरफ से ऐसा बयान दिया गया है, सोशल मीडिया पर उनके मजे लिए जा रहे हैं, कई पोस्ट इस समय वायरल हो चुके हैं जहां पर शहबाज शरीफ को नए-नए नामों का सुझाव दिया जा रहा है।

पाकिस्तान की आर्थिक हालत

वैसे एक तरफ नवाज शरीफ दावा करते हैं कि पाकिस्तान जल्द ही भारत से आगे निकल जाएगा, लेकिन दूसरी तरफ आंकड़े इससे विपरीत स्थिति की ओर इशारा करते हैं। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कर्ज में डूबी हुई है, चीन पर उसकी निर्भरता हर बीतते दिन के साथ और ज्यादा बढ़ती जा रही है, इसके ऊपर आतंकवाद की वजह से पूरी दुनिया में उसकी छवि भी धूमिल चल रही है। पाकिस्तान की दूसरी खबरों के लिए यहां क्लिक करें