पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को लेकर कई तरह की बातें अक्सर पाकिस्तानी मीडिया में तैरती रहती हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तान के कैपिटल टीवी के हवाले से बताया है कि बुशरा बीबी की छवि शीशे में दिखाई नहीं देती है। यह दावा प्रधानमंत्री आवास (इमरान खान का सरकारी घर) पर तैनात कर्मचारियों के हवाले से किया गया है। दरअसल बुशरा पीएम आवास में भी 24 घंटे बुर्के में रहती हैं। इस वजह से उनका चेहरा नहीं दिखता। टीवी चैनल ने इसी आधार पर खबर चलाई थी।

हालांकि बाद में इस खबर को एएनआई ने हटा लिया और इस खबर के पीछे की सच्चाई बताई। दरअसल,  कैपिटल टीवी ने इन खबरों को खारिज किया कि पीएम की पत्नी का अक्स शीशे में नहीं दिखाई देने जैसी कोई बात नहीं है। बता दें कि पाकिस्तान में कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिनको लेकर बुशरा बीबी विवादों में रही हैं। उनकी जादुई शक्तियों, उनकी पूर्व शादी, इमरान खान के साथ संबंध के बारे में बेतुके दावे समेत तमाम बातें अक्सर उन्हें चर्चा का केंद्र में बनाए रखते हैं।

बुशरा बीबी के संपर्क में आने के 6 महीने बाद इमरान खान ने उनसे शादी की। सार्वजनिक कार्यक्रमों में पूरी तरह बुर्के में उनकी उपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही है। उन्होंने पाकिस्तान मीडिया को दिए अपने पहले इंटरव्यू में कहा था कि उनका पर्दा उनकी आधुनिकता को परिभाषित नहीं करता है। उन्हें उनके व्यक्तित्व के आधार पर आंका जाना चाहिए।

रिपोर्ट के मुताबिक बुशरा पहले पीटीआई प्रमुख इमरान खान की आध्यात्मिक गुरू हुआ करती थीं। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने के बाद इन लोगों ने शादी कर ली थी। इससे पहले बुशरा बीबी भी एक कस्टम अधिकारी के साथ शादी कर चुकी थीं। माना जाता है कि बुशरा का उनके पूर्व पति से अलग होने में इमरान खान की नजदीकियां भी एक वजह रही।

गौरतलब है कि चर्चित पत्रकार आतिश तासीर ने वैनिटी फेयर मैगजीन में बुशरा बीबी के संबंध में कुछ सनसनीखेज खुलासे किए थे।  पत्रकार के मुताबिक बुशरा को ‘पिंकी पीरनी’ के नाम से भी जाना जाता है।  कहा जाता है कि इमरान खान को पीएम बनने के लिए बुशरा के खानदान से जुड़ना जरूरी था। रिपोर्ट में कहा गया था कि बुशरा बीबी ने इमरान खान को उनकी बहनों या बेटी से शादी के लिए कहा था।