क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी अब पाकिस्तान में अपनी सरकार बनाने जा रही है। दुनिया भर के अधिकांश क्रिकेट सितारों के विपरीत, उदाहरण के लिए विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की पसंद, इमरान खान कारों और मोटरसाइकिलों के मामले में थोड़े अलग हैं। विराट कोहली और महेंद्र सिहं धोनी समेत क्रिकेटरों को महंगी कारों में देखा होगा। आज हम इमरान खान के कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं। इमरान खान को  Toyota Land Cruiser Prado में देखा गया है। दरअसल इमरान खान के पास खुद के नाम पर एक भी कार नहीं है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ चीफ के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है लेकिन उनके नाम पर एक भी कार नहीं है। इमरान खान को जिस लेंड क्रूजर में देखा गया है वह उनकी है या फिर पार्टी की, या फिर किसी ने उन्हें इस कार को गिफ्ट किया है। इस बात की पुष्टि हम नहीं कर सकते हैं। हां लेकिन  Toyota Land Cruiser Prado एक पावरफुल SUV है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

Toyota Land Cruiser Prado की बात करें तो यह SUV 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। वहीं इसके गियर बॉक्स की बात करें तो इसमें 5 स्पीड का मेनुअल और 6 स्पीड का ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया गया है। यह कार इमरान खान या पार्टी को करीब 95 लाख रुपए में पड़ी होगी।

आपको बता दें कि 2018 ऑटो एक्सपो के बाद टोयोटा ने 2018 लैंड क्रूजर प्राडो को भारत में लॉन्च कर दिया है। मुंबई में इसकी एक्स शोरूम कीमत 94.4 लाख रुपए है। इसमें सात एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट हेडरेस्ट्स आदि फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें एलईडी प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स हैं जो कि वाशर्स से लैस हैं। मून रूफ, एलईडी फॉग लैम्प्स, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट सिस्टम, पावर्ड ऐंड हीटेड सीट्स आदि इसके प्रमुख फीचर्स हैं। इसका टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम यूएसबी, ऑक्ज-इन, एफएम, सीडी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें 9 स्पीड सिस्टम भी दिया गया है।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 27-07-2018 at 15:16 IST