बेहद खराब आर्थिक हालात से गुजर रहे पाकिस्तान की एक बार फिर से इंटरनेशनल बेइज्जती हुई है। मलेशिया ने पाकिस्तान की सरकार कंपनी PIA के एक विमान को जब्त कर लिया है। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट समा इंग्लिश टीवी की खबर के अनुसार, जिस विमान को मलेशिया ने जब्त किया, वह एक बोइंग 777 एयरक्राफ्ट है। PIA ने इसे लीज पर मलेशिया से लिया था।
समा इंग्लिश की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह दूसरी बार है कि मलेशिया ने PIA के इस विमान को सीज किया है। बताया जा रहा है कि मलेशिया ने पाकिस्तान द्वारा 4 मिलियन डॉलर की बकाया राशि का भुगतान न करने करने की वजह से इस विमान को सीज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, PIA के इस विमान को मलेशिया की लोकल कोर्ट के ऑर्डर के बाद रोका गया। पाकिस्तानी कोर्ट का यह फैसला पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस द्वारा विमान की लीज बकाया राशि का भुगतान न करने पर आधारित था।
आपको बता दें कि पाकिस्तान इंटरनेशल एयरलाइंस इस समय बेहद खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रही है। कोरोना काल के बाद से पाकिस्तान की पूरी एविएशन इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है। अब लीज पेमेंट न कर पाने की वजह से PIA के विमानों को रोका जाने पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।