भारत लगातार यह कहता रहा है कि पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। अब पाकिस्तान के बड़े नेता चौधरी अनवारूल हक ने इसकी तस्दीक कर दी है। चौधरी अनवारूल हक पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर (पीओके) के प्रधानमंत्री रहे हैं।

क्या कहा चौधरी अनवारुल हक ने?

चौधरी अनवारुल हक ने पीओके की असेंबली में कहा, “मैंने कहा था कि अगर आप बलूचिस्तान में खून बहाते रहेंगे तो लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक तुम्हें घुसकर मारेंगे। अल्लाह के करम से… चंद दिनों बाद हमारे शाहीनों ने अंदर घुसकर मारा और ऐसा मारा आज तक उनकी गिनती पूरी नहीं हुई।”

10 नवंबर को भारत में लाल किले के पास आतंकी हमला हुआ था। चौधरी अनवारुल हक ने लाल किले के अलावा ‘कश्मीर के जंगलों’ वाली टिप्पणी की है। यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की ओर इशारा करती है। इस साल अप्रैल में पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए थे।

‘…तो और भी घातक होगा ऑपरेशन सिंदूर 2.0’

भारत ने की थी एयर स्ट्राइक

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चल रहे आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी।

लाल किले के पास हुए धमाके के बाद से ही एनआईए, दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस और तमाम एजेंसियां आतंकवादियों की धर पकड़ कर रही हैं। इस हमले का मास्टरमाइंड डॉ. उमर नबी है जो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था।

इस आतंकी मॉड्यूल में शामिल 5 से 6 डॉक्टर्स को अब तक फरीदाबाद में स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार किया जा चुका है। यह सभी इस यूनिवर्सिटी में काम करते थे। उमर नबी के साथ ही डॉक्टर शाहीन शाहिद भी इस हमले की मास्टरमाइंड थी।

बहरहाल, भारत के इस दावे को और मजबूती मिली है कि पाकिस्तान भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

‘ऑपरेशन सिंदूर से कुछ नहीं निकला’