Pakistan Intercontinental Ballistic Missile: पाकिस्तान लंबी दूरी वाली परमाणु मिसाइल पर काम कर रहा है, माना जा रहा है कि उसे चीन से भी मदद मिलने जा रही है। द वॉशिंगटन पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ऐसी मिसाइल बनाने की योजना काफी समय से कर रहा है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से उसे इसकी जरूरत और ज्यादा महसूस होने लगी है।
पाकिस्तान का बड़ा मकसद क्या है?
तकनीकी भाषा में इस मिसाइल को Intercontinental Ballistic Missile (ICBM) कहा जाता है। यह मिसाइल परमाणु हथियार को लंबी दूरी तक ले जाने में सक्षम है। विदेश मंत्रालय के हवाले से यह जो रिपोर्ट पेश की गई है, उसके मुताबिक पाकिस्तान की मिसाइल की जद में अमेरिका तक आ सकता है, यानी कि उसकी दूरी काफी ज्यादा रहने वाली है।
अमेरिका के लिए खतरा?
यहां पर समझने वाली बात यह है कि अगर पाकिस्तान के पास ऐसी कोई मिसाइल आ जाती है, उस स्थिति में वॉशिंगटन को पाकिस्तान को भी ‘Nuclear Adversary’ मानना पड़ेगा। इस समय अमेरिका सिर्फ रूस, चीन और उत्तर कोरिया को ही ‘Nuclear Adversary’ मानता है। अगर पाकिस्तान के पास भी यह हथियार आ जाएगा, अमेरिका को उसे भी इस लिस्ट में शामिल करना पड़ेगा।
ICBMs कौन सी मिसाइल है?
Intercontinental Ballistic Missiles (ICBMs) को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी रेंज 5500 किलोमीटर तक जा सकती है, इसका मतलब है कि वो इतनी दूरी तक किसी भी दुश्मन पर वार सकती है। वैसे साल 2022 में पाकिस्तान ने शाहीद III का परीक्षण किया था, उस मिसाइल की रेंज 2700 किलोमीटर के करीब थी। उस मिसाइल की जद में इंडिया के कई शहर आ सकते थे।
पाकिस्तान की रणनीति क्या है?
जानकार मानते हैं कि पाकिस्तान के इस मिशन का कनेक्शन ईरान-इजरायल युद्ध से भी हो सकता है। जिस तरह से अमेरिका ने ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया है, पाकिस्तान नहीं चाहता कि कभी भविष्य में ऐसी स्थिति बने जहां पर अमेरिका उनके परमाणु ठिकानों को भी निशाने पर ले। इस वजह से भी पाकिस्तान इस बड़े मिशन को जल्द से जल्द पूरा करना चाहता है। वैसे चीन की मदद से पाकिस्तान परमाणु हथियार डेवलप कर भी रहा है, अब इसी कड़ी में उसकी एक और योजना सामने आ गई है।