पाकिस्तान की हालत इस समय काफी विस्फोटक चल रही है, महंगाई से जनता परेशान है और कर्ज बढ़ता जा रहा है। एक तरफ पाक आर्मी भारत से मुकाबला करने की बात करती है तो दूसरी तरफ पाक के ही नेता अपने मुल्क की सच्चाई बताने से अब पीछे नहीं हट रहे हैं। इस समय MQM-P के नेता सईद मुस्तफा कमल का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। भारत से तुलना कर उन्होंने अपने मुल्क की सच्चाई सभी को बता दी है।

पाक नेता ने खोली अपने देश की पोल

सईद मुस्तफा कमल ने पाक संसद में कहा है कि आज जब पूरी दुनिया चांद पर जा रही है, हमारे बच्चे गटर में गिर मर रहे हैं। टीवी स्क्रीन पर खबर चलती है कि भारत चांद पर लैंड कर गया, दो सेकेंड में फिर खबर आती है कि कराची में गटर में गिरने से बच्चे की मौत हो गई। पाक नेता ने जोर देकर कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी कराची के पास सामान्य सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं चल रही हैं।

कराची की खस्ता हालत का जिक्र

कमल ने कहा कि कराची को हम लोग पाकिस्तान का राजस्व इंजन कहते हैं। दो सी पोर्ट जो पाकिस्तान में है, वो कराची में ही मौजूद हैं। लेकिन पिछले 15 सालों में, कराची को साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। जो भी पानी आता है, उस पर भी टैंकर माफिया की नजर रहती है। अब कमल की तरफ से सिर्फ पानी या फिर गटर की समस्या का जिक्र नहीं हुआ, उन्होंने पाकिस्तान के खस्ताहाल स्कूलों का हवाला भी दिया।

पाक नेता ने जोर देकर कहा कि कहने को देश में 48 हजार स्कूल हैं, लेकिन पता चलता है कि उसमें से 11 हजार तो घोस्ट स्कूल हैं। अकेले सिंध में 70 लाख बच्चे और देश के कुल 2.62 छात्र स्कूल नहीं जा रहे हैं। ये आंकड़ा हमारे नेताओं को सोने नहीं देना चाहिए। अब ये कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के नेता ही अपने मुल्क की पोल खोल रहे हों। पाक चैनलों की हर डिबेट में एक तरफ भारत की तरक्की का जिक्र रहता है तो दूसरी तरफ अपनी ही सरकार को आईना दिखाने का काम भी हो जाता है।

दुबई में पाक नेताओं की प्रॉपर्टी

वैसे एक तरफ अगर पाकिस्तान को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, दूसरी तरफ पाक नेता ही दुबई में महंगी-महंगी प्रॉपर्टी खरीदने में व्यस्त चल रहे हैं।  ‘हाउ डर्टी मनी फाइंड्स ए होम इन दुबई रियल एस्टेट’ नाम से एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है जिसमें 50 से भी ज्यादा देशों को लेकर कुछ खुलासे किए गए हैं। उसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुबई में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी खरीदने का काम पाकिस्तानियों ने किया है। 2020-22 तक में 17 हजार पाकिस्तानियों ने दुबई में महंगी-महंगी प्रॉपर्टी खरीदने का काम किया।  इस लिस्ट में पाक आर्मी के चीफ से लेकर कई नेताओं के नाम शामिल रहे।