Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में बंद हैं। अब इमरान खान ने बड़ा ऐलान किया है और कहा कि 9 मई के दंगों के लिए वह माफी मांग लेंगे, बस इसकी शर्त ये है कि यह आरोप साबित करने होंगे कि 9 मई के दंगों में PTI के किसी भी नेता की भूमिका थी भी नहीं… इमरान खान ने कहा कि 9 मई को उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया था, जब रेंजर्स ने उन्हें इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से घसीट कर ले गए थे, जबकि वह पाकिस्तान में सबसे लोकप्रिय नेता थे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी अच्छी प्रतिष्ठा थी।

इमरान खान ने मांग की है कि उस घटना और दंगों की पूरी सीसीटीवी फुटेज सामने रखी जाए, जिससे दंगे के पीछे छिपे सभी आरोपियों का पता लगाया जा सके। इमरान ने कहा कि अगर उनकी पार्टी के किसी भी नेता की संलिप्तता 9 मई के दंगों में पाई जाती है, तो वे न केवल माफी मांगेंगे बल्कि उन्हें अपनी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देंगे।

जिम्मेदारों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

इमरान खान ने आक्रामक अंदाज में कहा कि कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले लोगों को घटना के लिए असल जिम्मेदार ठहराया जाए। इमरान ने अपने साथ हुई बदसलूकी को लेकर कहा कि मेरे साथ पाकिस्तानी रेंजर्स ने अभद्र व्यवहार किया था, जबकि वे राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल तक में पॉप्युलर थे, इसके बावजूद उनके प्रति कोई सम्मान नहीं रखा गया।

इमरान खान ने जेल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय हुआ है और उनमें से हजारों को जेल में डाल दिया गया है। कई लोगों को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी गई और उनकी पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

गलती करने वाले मांगे माफी

इस दौरान इमरान खान ने कहा कि वे नौ मई की घटना के पीड़ित हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने मानवाधिकार उल्लंघनों को उजागर करते हुए मुख्य न्यायाधीश से भी संपर्क किया और कहा कि उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं की गई।

उन्होंने दोहराया कि पीटीआई सरकार के साथ बातचीत नहीं करेगी क्योंकि यह आठ फरवरी के चुनावों में धांधली के जरिए सत्ता में आई है। उन्होंने मांग की कि गलती करने वालों से भी माफी मांगी जानी चाहिए।