पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सहयोगी शहजाद अकबर पर ब्रिटेन में हमला हुआ है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने कहा है कि शहजाद अकबर पर ब्रिटेन के कैंब्रिज में हमला हुआ।
पीटीआई ने बताया है कि शहजाद अकबर के चेहरे पर एक शख्स ने मुक्का मारा जिससे उनकी नाक और जबड़ा टूट गया है।
पीटीआई ने कहा, ‘कुछ दिन पहले, डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल अहमद शरीफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैरिस्टर शहजाद अकबर के बारे में कहा था कि ‘मैं उनका चेहरा भी नहीं देखना चाहता!’ कल बैरिस्टर शहजाद ने लंदन में पाकिस्तान हाई कमीशन के सामने विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के मार्शल लॉ शासन के खिलाफ एक भाषण दिया।”
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच डिफेंस समझौते के आसार
पीटीआई ने कहा है कि इसके बाद सुबह ही बैरिस्टर शहजाद अकबर पर उनके घर के पास बेरहमी से हमला किया गया। हमलावर ने लगातार उनके चेहरे पर घूंसे मारे, जिसके उनकी नाक और जबड़े में फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
पीटीआई ने बताया कि शहजाद अस्पताल में भर्ती हैं और स्थानीय पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। शहजाद अकबर पाकिस्तान के प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और पाकिस्तान में मानवाधिकारों की मौजूदा हालत के मुखर आलोचक हैं।
मुनीर के खिलाफ अकबर ने हाल ही में भाषण दिया था जो वायरल हो गया था। पीटीआई के समर्थकों का आरोप है कि यह हमला आसिम मुनीर के निर्देश पर किया गया। मुनीर के आलोचकों का आरोप है कि पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व की आलोचना करने वालों को देश के बाहर भी निशाना बनाया जा रहा है।
पाकिस्तान सरकार ने शहजाद अकबर के प्रत्यर्पण संबंधी दस्तावेज ब्रिटिश उच्चायुक्त को सौंप दिए हैं और उन्हें तत्काल देश वापस भेजने का अनुरोध किया है।
जेल में बंद हैं इमरान खान
शहजाद अकबर इमरान खान के सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। पिछले महीने इमरान खान की रिहाई को लेकर पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ था और पीटीआई के नेताओं ने इमरान की बहनों के साथ अदियाला जेल के बाहर धरना दिया था। इमरान को अदियाला जेल में रखा गया है।
हाल ही में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना-II भ्रष्टाचार के मामले में 17 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। अप्रैल, 2022 में सरकार गिरने के बाद से इमरान खान कई मामलों का सामना कर रहे हैं।
