पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी सियासी दल अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रहे हैं। जहां एक तरफ खबर चर्चा में है कि मोस्ट वांटेड हाफ़िज़ सईद का बेटा तल्हा सईद चुनावी मैदान में उतर रहा है वहीं पाकिस्तानी अखबार डॉन ने एक रिपोर्ट में कहा कि एक हिन्दू महिला सवीरा प्रकाश ने भी खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर से चुनाव लड़ने के लिए अपना पर्चा दाखिल किया है, वह पहली हिन्दू महिला हैं जो पाकिस्तान में चुनाव लड़ रही हैं। पाकिस्तान में 16वीं नेशनल असेंबली के सदस्यों को चुनने के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा।

हिन्दू महिला चुनावी मैदान में

सवीरा प्रकाश पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने बुनेर जिले में पीके -25 की सामान्य सीट के लिए आधिकारिक तौर पर अपना नामांकन पत्र जमा किया है। सवीरा प्रकाश चुनावी मैदान में उतरने को लेकर काफी खुश नजर आती हैं क्योंकि उनके पिता पीपीपी के पुराने कार्यकर्ता हैं। कौमी वतन पार्टी से जुड़े एक स्थानीय नेता सलीम खान ने पाकिस्तान स्थित अखबार द डॉन से बात करते हुए कहा कि सवीरा बुनेरा से सामान्य सीट पर आगामी चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने वाली पहली महिला हैं।

कौन हैं सवीरा प्रकाश?

सवीरा प्रकाश ने 2022 में एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने बुनेर में पीपीपी महिला विंग की महासचिव के रूप में कार्य किया। वह महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करने और उनके अधिकारों की वकालत करने के साथ-साथ उनके लिए कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ती रही हैं। उनका कहना है कि अगर वह चुनी गईं तो क्षेत्र में महिलाओं के लिए खासतौर पर ऐसे काम करेंगी जिससे वह उलझनों से आजाद होकर आगे बढ़ सकें। सवीरा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मानवता की सेवा करना उनके खून में है और उन्होंने सरकारी अस्पतालों के खराब प्रबंधन को करीब से देखा है, वह इसे बेहतर करने का प्रयास करेंगी।