पाकिस्तान में हिंदुओं पर हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, यहां पर अल्पसंख्यक समुदाय पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है, उनका उत्पीड़न हो रहा है। इसी कड़ी में अब एक और हिंदू श्रद्धालु की पाकिस्तान में हत्या हुई है, उसे मौत के घाट उतार दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह हिंदू श्रद्धालु प्रकाश पर्व मनाने के लिए श्री ननकाना साहिब जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही कुछ लुटेरों ने उसे रोक लिया और फिर हत्या कर दी गई।

पाकिस्तान में क्यों हुई हिंदू श्रद्धालु की हत्या?

बताया जा रहा है कि मृतक हिंदू श्रद्धालु का नाम राजेश कुमार है, वो सिंध क्षेत्र का रहने वाला है। शुक्रवार को वो अपने दोस्तों और एक रिश्तेदार के साथ गाड़ी से श्री ननकाना साहिब के लिए रवाना हुआ था। वो वहां पर गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए गया था। बड़ी संख्या में वहां भारतीय और दूसरे पाकिस्तानी सिख शामिल हुए थे। लेकिन राजेश कुमार वहां तक नहीं पहुंच पाया और एक बड़ी और खौफनाक साजिश का शिकार हुआ।

पुलिस के मुताबिक राजेश और उसके साथियों से लुटेरों ने 4 लाख पाकिस्तानी रुपये लूटे थे। जब राजेश ने विरोध करने की कोशिश की, उन्हें रोकने का प्रयास किया, लुटेरों ने सीधे गोली चला दी जिस वजह से हिंदू श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

प्रकाश पर्व को लेकर पाक में बड़ी तैयारी

जानकारी के लिए बता दें कि हर साल पाकिस्तान में प्रकाश पर्व के दौरान ननका साहिब में बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया जाता है। बड़ी बात यह रहती है कि भारत से भी अच्छी संख्या में सिख समुदाय के लोग यहां आते हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में दूसरे विदेशी पर्यटक भी यहां उपस्थित रहते हैं। इस बार भी 2500 भारतीय सिखों ने यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी, राजेश भी वहां जाने की इच्छा रखता था। लेकिन लुटेरों ने उसे पहले ही मौत के घाट उतार दिया।

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के साथ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में इस तरह की टारगेट किलिंग दिख रही हो, पिछले कई सालों से यहां पर ऐसी ही स्थिति बनी हुई है और लगातार अल्पसंख्यकों को निशाने पर लिया जा रहा है।