पाकिस्तान सरकार ने आज फैसला किया है कि वह इमरान खान के साथ वार्ता फिर से शुरू करेगी। हालांकि सरकार ने पहले कहा था कि वह पूर्व क्रिकेटर की पार्टी के साथ कोई बातचीत नहीं करेगी।
इमरान खान ने एक दिन पहले ही धमकी दी थी कि यदि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 2013 के आम चुनाव में कथित धांधली की निष्पक्ष जांच कराने में असफल रहे तो वह 16 दिसंबर तक पूरा देश बंद कर देंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने ‘डॉन’ को बताया कि शरीफ ने नेशनल एसेम्बली में विपक्ष के नेता सैयद खुर्शीद शाह के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया।
सरकार की ओर से इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के साथ बातचीत की घोषणा के बाद औपचारिक संपर्क जल्दी ही स्थापित होने की संभावना है।
आज दिन में नेशनल एसेम्बली में विपक्ष के नेता सैयद खुर्शीद शाह ने कहा था कि सूचना मंत्री परवेज राशिद का बयान ‘सरकार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के साथ बातचीत नहीं करेगी’ बहुत निराशाजनक है।
पीपीपी नेता शाह ने कहा कि पीएमएल-एन नेतृत्व वाली सरकार के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के साथ बातचीत करना जरूरी था।
सरकार ने कल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के साथ बातचीत की संभावना से इनकार कर दिया था।