Pakistan General Elections Results 2018: पाकिस्तान में आम चुनाव के आधिकारिक नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इसके अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नेता इमरान खान को प्रधानमंत्री बनने के लिए दूसरी पार्टियों से गठबंधन करना पड़ेगा। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, पीटीआई ने 269 में से 109 सीटें जीती हैं। चुनावों में शरीफ परिवार की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग को 63 सीटें मिली हैं। तीसरे स्थान पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी है जिसे 39 सीटें हासिल हुई हैं। अभी तक 20 सीटों के नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि वह भारत के साथ संबंध बेहतर करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आम चुनावों में अपनी जीत घोषित करते हुए टीवी पर संबोधन में कहा, “अगर भारत विवाद सुलझाने के लिए तैयार है, तो हम दो कदम बढ़ाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें वह एक कदम उठाना होगा…एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप हमें कहीं लेकर नहीं जाएगा। खान ने सबसे पहले देश के लोगों को बुधवार को वोट देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय मीडिया ने उनके चुनावी अभियान को कवर किया है, वह इससे निराश है। उन्होंने कहा, “मैंने ऐसा महसूस किया कि मैं एक बॉलीवुड का विलेन हूं।”


भ्रष्टाचार के जुर्म में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि देश के लोगों से जनादेश छीन लिया गया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख ने यह बयान रावलपिडी के आदियाला जेल में पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात में दिया। नवाज शरीफ को लंदन स्थित एवनफील्ड संपत्ति मामले में जवाबदेही अदालत ने सजा सुनाई है, जिसके बाद वह जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। बैठक के दौरान, तीन बार के प्रधानमंत्री शरीफ ने आम चुनाव 2018 के नतीजों को खारिज कर दिया, जिसमें इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को बढ़त मिली है।
ये नतीजे पाकिस्तानी न्यूज नेटवर्क, Geo News के आधार पर दिए गए हैं।
पाकिस्तान में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान सरकार बनाने की तैयारी में हैं। उनकी पार्टी पीटीआई ने अभी तक के नतीजों में भारी मतों से बहुतमत हासिल किया है। हालांकि आंतिम फैसला आने में अभी भी कुछ बाकी है। फिलहाल पाकिस्तानी क्रिकेटरों से इमरान खान को जीत की बधाईयां मिलना शुरू हो गई हैं। शोएब अख्तर के बाद शाहिद अफरीदी ने भी इमरान खान को बधाई दी है।
पाकिस्तान का चुनाव आयोग ने कहा कि अगले 24 घंटे में अंतिम नतीजे जारी किए जाएंगे। रिटर्निंग ऑफिसर्स ने 90 फीसदी नतीजे घोषित कर दिए हैं। इनमें से हमें 82 फीसदी नतीजे आयोग को मिल चुके हैं।
पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। प्रधानमंत्री बनना तय है। शपथ से पहले इमरान खान ने कश्मीर समस्या पर बातचीत के जरिए भारत से रिश्ते सुधारने पर बल दिया है। उनके बयान का जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने स्वागत किया है। अब्दुल्ला ने कहा कि इमरान ने जो कहा है, उसे लागू भी करना चाहिए।
पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। पाकिस्तान में फिलहाल 120 सीटों की जीत के बाद इमरान खान ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने भारतीय मीडिया पर ठीकरा फोड़ा। कहा कि भारतीय मीडिया ने मुझे बॉलीवुड के विलेन के रूप में पेश किया। मैं उन पाकिस्तानी लोगों में हूं, जो हमेशा भारत से अच्छे रिश्ते चाहते हैं।
इमरान खान ने जीत के बाद खुदा को धन्यवाद दिया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 22 साल के संघर्ष के बाद खुदा ने उनकी प्रार्थना सुनी। अल्लाह ने उन्हें सपनों को पूरा करने और पाकिस्तान की सेवा का मौका दिया।
पाकिस्तान के इस आम चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी दोनों सीटों से चुनाव हार गए। नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ कराची, स्वात और लाहौर सीटे से किस्मत आजमा रहे थे। लाहौर में जहां बढ़त बनाने में सफल रहे, वहीं अन्य सीटों पर हार हुई। पीपीपी मुखिया और बेनजीर के बेटे बिलावल भुट्टो जहां मलकंद की एनए-8 सीट गंवा बैठे, वहीं लिंध की लारकन सीट पर फतह हासिल किए।
पाकिस्तान के चुनाव में कई कट्टरपंथी और प्रतिबंधित समूहों ने भाग लिया था। मगर जनता ने इन आतंकी समूहों को चुनाव में बुरी तरह नकार दिया। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने अल्लाह-हू-अकबर तहरीक पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा मगर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बंपर प्रचार करने के बावजूद हाफिज को एक वोट भी नहीं मिला। हाफिज की पार्टी को नेशनल और प्रांतीय दोनों स्तर पर एक भी सीट नहीं मिली।
पाकिस्तान के इस बार के आम चुनावों में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पीटीआई, नवाज शरीफ की पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी पीपीपी के बीच त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला था। इसमें इमरान खान की पार्टी ने बाजी मारी है। बता दें कि पाकिस्तान में कुल चार प्रांत हैं। पंजाब, बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और सिंध। इन चारों प्रांतों में चुनाव हो रहे हैं। नेशनल असेंबली में 272 खुली और 70 आरक्षित सीटें हैं। चुनाव सिर्फ खुली यानी प्रत्यक्ष सीटों के लिए हो रहा है। इस चुनाव में एक अन्य दल भी जोर-आजमाइश कर रहा है। इस पार्टी का नाम है मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमल (MMA)। इस पार्टी को कट्टरपंथी धार्मिक दलों के गठबंधन के रूप में करार दिया जा रहा। इस बीच, शाहबाज शरीफ ने अदियाला जेल जाकर जेल में बंद पूर्व पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात की है।
ट्रांसमिशन सिस्टम में गड़बड़ी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तानी चुनाव आयोग को आम चुनाव के नतीजों की जानकारी फैक्स के माध्यम से मिल रही है। इसके कारण परिणाम घोषित करने में ज्यादा समय लग रहा है।
आमचुनावों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इमरान की सफलता पर उनकी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने बधाई दी है। जेमिमा ब्रिटिश नागरिक हैं और कुछ वर्षों पहले उनका इमरान से तलाक हो गया था। इस बीच, स्वात-2 से पीटीआई उम्मीदवार सलीम रहमान चुनाव जीत गए हैं।
PTI प्रमुख इमरान खान मियांवली-1 सीट से चुनाव जीत गए हैं। वह डेढ़ लाख से ज्यादा मतों से विजयी रहे हैं। पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर शाहिद आफरिदी ने क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान को बधाई दी है। इमरान इस बार का आमचुनाव 5 जगहों से लड़ रहे हैं।
इमरान खान की पार्टी PTI लगातार सीटों पर कब्जा कर रही है। पीटीआई ने स्वाबी, झेलम, मुजफ्फरगढ़, रहीम यार खान, डेरा गाजी खान, मियांवली सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है। वहीं, पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी लगातार पिछड़ती जा रही है। गुजरांवाला सीट पीएमएल-एन के खाते में गई है।
पाकिस्तान में 25 जुलाई को आमचुनाव के लिए मतदान हुआ था। वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद काउंटिंग शुरू कर दी गई थी। वोटों की गिनती में जुटे अधिकारियों और कर्मचारियों ने लाहौर में मतगणना स्थल पर माकूल व्यवस्था नहीं होने पर सख्त नाराजगी जताई है। अफसरों ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की है। इससे पहले मतगणना में देरी की भी खबर आई थी।
इमरान खान की पार्टी PTI ने आम चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पार्टी 118 सीटों पर कब्जा कर चुकी है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के 100 सीट के आंकड़ें को छूना भी मुश्किल है। बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी 50 के आंकड़े तक भी पहुंचती नहीं दिख रही है। परिणाम और रुझान आने के बाद से ही इमरान के समर्थक जश्न मना रहे हैं।
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ पार्टी 25 जुलाई हो हुए आम चुनावों में लगातार बढ़त बनाए हुए है। पीटीआई के उम्मीदवारों ने पेशावर और खुशाब सीट पर जीत हासिल की है। वहीं, जेल में बंद पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने लाहौर सीट पर कब्जा कर लिया है। दूसरी तरफ, पीपीपी ने सुजावल में जीत हासिल की है। इमरान खान की पार्टी साधारण बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ रही है।
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। चुनाव परिणामों और रुझानों को देखते हुए इमरान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विपक्षी दलों ने आम चुनावों में धांधली के आरोप लगाए हैं, जिसे चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया। बताया जाता है कि इमरान खान को सेना का समर्थन प्राप्त है। हालांकि, पीटीआई प्रमुख खुद इन बातों को सिरे से खारिज करते रहे हैं। मालूम हो कि वर्ष 2013 के चुनावों में इमरान खान की पार्टी को महज 33 सीटें मिली थीं।
पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त ने नतीजों में देरी के लिए नई तकनीक को जिम्मेदार बताया। पांच पार्टियों के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने पत्रकारों से कहा कि आप ऐसा क्यों सोच रहे हैं कि पांच पार्टियां सही ही बोल रही हैं और पाकिस्तान चुनाव आयोग झूठ बोल रहा है। उन्होंने कहा - दो घंटे की देरी हुई और इस पर तमाम फसाने बना दिए गए। उन्होंने फॉर्म-45 न मिलने के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगर कहीं से भी ऐसी शिकायत आती है तो वह सख्त कार्यवाही करेंगे।
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने बार-बार तकनीकी खराबी के चलते नतीजों में देरी की बात कही है। लेकिन गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक नाड्रा ने आधिकारिक रूप से रिजल्ट ट्रांसमिशन सिस्टम में किसी भी तरह की खराबी होने की बात से इंकार किया है। नाड्रा ने कहा है कि सिस्टम दिन भर बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा था।
एनए-45 कराची ईस्ट से पीटीआई के आमिर लियाकत 15,680 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं एमक्यूएम के फारुख सत्तार दूसरे नंबर हैं।
ईसीपी के सेक्रेटरी बाबर याकूब का कहना है कि नतीजों में आ रही देरी की वजह सिर्फ आरटीएस में तकनीकी गड़बड़ी है, जो तब बंद हो गया था जब हजारों पोलिंग ऑफिसर्स ने इसे इस्तेमाल करना शुरू किया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग ने अभी तक किसी भी सीट का आधिकारिक नतीजा घोषित नहीं किया है। पीएमएल-एन की तरफ से लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए बाबर याकूब ने कहा कि फॉर्म-45 को लेकर जो शिकायतें आई हैं उन पर जल्द एक्शन लिया जाएगा।
पीटीआई के नईम-उल-हक ने बताया है कि कल दोपहर में 2 बजे इमरान खान चुनाव परिणामों पर बोलेंगे। ताजा रुझानों के मुताबिक पीटीआई बहुमत के काफी करीब है। सरकार बनाने के लिए जरूरी 137 सीटों से वह महज 5 सीटें पीछे है। जिओ टीवी के रुझानों के मुताबिक इमरान खान की जमात को 134 सीटों पर बढ़त हासिल है।
तकनीकी कारणों से चुनाव परिणाम डिले होने की रिपोर्ट आ रही है। इसीपी के रिजल्ट ट्रांसमिशन सिस्टम में खराबी आने की वजह से परिणामों में और देरी होने की संभावना है।
पाकिस्तान चुनाव आयोग पर परिणाामों में देरी के भी सवाल उठ रहे हैं। एक टीवी न्यूज चैनल पर पैनलिस्ट ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि 26 अरब रुपए खर्च करने के बाद भी चुनाव आयोग अपना काम सही तरीके से नहीं कर पाया। अभी तक 25 फीसद वोटों की ही गिनती हो पाई है। अनधिकारिक रुझानों के मुताबिक पीटीआई ने 110 सीटों पर बढ़त बना रखी है।
अनधिकारिक नतीजों में पीटीआई 110 सीटों पर जीतती दिखाई दे रही है। वहीं पीएमएल-एन तो 55 और पीपुल्स पार्टी को 37 सीटों पर जीत मिल रही है।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने कहा कि यह इलेक्शन नहीं सेलेक्शन है। मतगणना में धांधली चुनाव आयोग की नाकामी है। शाहबाज शरीफ ने कहा कि यह चुनाव पाकिस्तान को 30 साल पीछे ले जाने वाला है। हम इस रिजल्ट को स्वीकार नहीं कर सकते।
शाहबाज शरीफ ने भी चुनाव मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेस में उन्होंने भी एजेंट्स को फॉर्म-45 न देने की बात कही। प्रेस कान्फ्रेस में उन्होंने एक कागज दिखाते हुए कहा कि सादे कागज पर प्रत्याशी के जीत के बारे में लिख दिया गया है। उसमें अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने रिजल्ट्स को खारिज करने की बात भी कही है।
इमरान खान की पार्टी 107 सीटों पर जीतती नजर आ रही है। पीएमएल-एन 60 सीटों पर आगे है। वहीं पीपुल्स पार्टी 37 सीटों पर आगे है। हालांकि, अभी 50 प्रतिशत नतीजे भी नहीं आए हैं। पीटीआई के समर्थकों में जश्न का माहौल है।
इमरान खान की पार्टी को 143 सीटों पर समर्थन मिलने की अनुमान है। इसमें उनकी पार्टी के साथ स्वतंत्र उम्मीदवारों का समर्थन भी शामिल है। ऐसा होता है तो इमरान के प्रधानमंत्री बनने में कोई बाधा नहीं आएगी। फिलहाल वह 107 सीटों पर आगे चल रही है।
पीएमएल-एन के नेताओं ने मतदान प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पोलिंग एजेंट को फॉर्म-45 नहीं दिए जा रहे हैं। वहीं इलेक्शन कमीशन ऑफ पाकिस्तान ने पीएमएल-एन एजेंट्स के सभी आरोंपों को सिरे से खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग के सचिव बाबरी याकूब फतेह का कहना है कि जिन पोलिंग बूथ पर प्रत्याशियों के अनुकूल रिजल्ट्स नहीं आ रहे हैं वहां एजेंट्स बिना फॉर्म-45 लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फॉर्म-45 की कोई कमी नहीं है। जहां दिक्कत हो रही है उसकी जानकारी मिलते ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
रुझानों में पीटीआई को मिलती जीत से इमरान खान के समर्थक काफी उत्साहित हैं। पाकिस्तानी गायक सलमान अहमद ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह पीटीआई की जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिख रहे हैं।
पाकिस्तान के ARY News के मुताबिक इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी 104 सीटों पर आगे चल रही है। बता दें कि पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 137 सीटें हासिल करना जरूरी है। ऐसे में इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाएं लगातार मजबूत होती दिख रही हैं।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के वाइस चेयरमैन एसएम कुरैशी एनए-156, मुल्तान से चुनाव जीत गए हैं।
NA-15 एबटाबाद से पीएमएल-एन के मुर्तजा अब्बासी 31320 वोट से आगे चल रहे हैं। समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार 90 पोलिंग स्टेशन के नतीजे आने के बाद मुर्तजा लीड करते दिख रहे हैं। 25,460 वोटों के साथ पीटीआई के असगर दूसरे नंबर पर हैं।
कराची पूर्व से इमरान खान चुनाव जीत गए हैं। इमरान पीटीआई के प्रधानमंत्री उम्मीदवार भी हैं। उनकी पार्टी फिलहाल 94 सीटों के साथ सबसे आगे चल रही है।
पाकिस्तान के आम चुनावों के अभी तक के रुझानों में इमरान खान की पीटीआई आगे चल रही है। इस मद्देनजर इमरान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ताजा रुझानों के मुताबिक पीटीआई 84 सीटों पर आगे चल रही है। नवाज शरीफ की पीएमएल-एन 58 सीटों के साथ दूसरे नंबर है। वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 26 सीटों पर लीड कर रही है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन उम्मीदवार शाहिद खाक़ान अब्बासी नेशनल असेंबली-57 की अपनी सीट पर दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। समा टीवी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सदाकत अब्बासी 6,394 वोटों से आगे चल रहे हैं।
पीएमएल-एन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ नेशनल असेंबली-249 (कराची पश्चिम) से लीड कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शाहबाज फिलहाल 4,230 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं।
इमरान खान की पार्टी सबसे आगे। पीटीआई के उम्मीदवार 69 सीटों पर आगे चल रहे हैं जबकि नवाज शरीफ की पार्टी पीटीआइ 49 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर बिलावल भुट्टो की पीपीपी चल रही है। पीपीपी के उम्मीदवार 30 सीटों पर आगे चल रहे हैं।